Akshay Kumar on OMG-2: अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर बहुचर्चित फिल्म OMG-2 हाल ही में सिनेमाघर में रिलीज की गई है। OMG-2 फिल्म सनी देओल की बहु प्रतीक्षित फिल्म ग़दर 2 के साथ सिनेमा घरों में रिलीज हुई है। जिस वजह से ओमजी 2 को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म उम्मीद के मुताबिक फिल्म कमाई नहीं कर पा रही है। इस सबके बीच फिल्म को सेंसर बोर्ड से मिले A सर्टिफिकेट को लेकर अब एक्टर अक्षय कुमार ने नाराजगी व्यक्त की है। बता दें कि, अमित राय के निर्देशन में बनी यह फिल्म स्कूलों में यौन शिक्षा की वकालत मजबूती से करती है।
‘पहली एडल्ट फिल्म है जो बच्चों के लिए बनी है‘
हाल ही में अक्षय कुमार फैंस के साथ इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर गए। जहां उन्होंने फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिलने को लेकर निराशा व्यक्त की। मुंबई के एक थिएटर में उन्होंने फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद दर्शकों के से बात की और जब दर्शकों ने इस फिल्म की तारीफ की तो, अक्षय ने सीबीएससी का पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘कमाल की बात बताऊं, पहली एडल्ट फिल्म है जो बच्चों के लिए बनी है।’ इसके बाद अच्छे ने फिल्म देखने के लिए ऑडियंस को धन्यवाद देते हुए उन्हें यह भी बताया कि, उन्होंने पूरी फिल्म उन्हीं के साथ देखी है।
फिल्म में कई बदलाव किए गए
फिल्म का विषय ऐसा था की इसे किसी मुसीबतों का भी सामना करना पड़ा। जहां पहले इस फिल्म में अक्षय भगवान शिव का रोल प्ले कर रहे थे तो वही फिल्में बदलाव करते हुए उन्हें बाद में शिव के दूत के रूप में दिखाया गया। इसके साथ ही लोगों की भावनाएं आहत ना हो इसके लिए भी फिल्म में कई बदलाव करवाया गए। जिसके बाद फिल्म को सीबीएफसी ने ए सर्टिफिकेट दिया। जिससे फिल्म के लीड एक्टर अक्षय कुमार खासे नाराज हैं। हाल ही में उन्होंने एक थिएटर में अपनी नाराजगी भी जाहिर की।
जानिए ‘A’ सर्टिफिकेट किसे दी जाती है
ए सर्टिफिकेट उन फिल्मों को दिया जाता है जो 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए बनी होती है। इस सर्टिफिकेट को देने के साथ-साथ यह जानकारी भी दी जाती है कि इस फिल्म को 18 साल से नीचे के बच्चों के लिए नहीं बनाया गया है, इसलिए उन्हें इसे देखने की अनुमति नहीं है। कई सारी फिल्में हैं जिन्हें यह सर्टिफिकेट मिल चुका है।