Ajab Gajab: खूबसूरत दिखना किसे नहीं पसंद। महिलाओं को खूबसूरती के लिए जो भी करना पड़े वह करती हैं। घरेलू नुस्खे अपनाना, महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदना, वगैरा-वगैरा. यह सब कुछ अपने सौंदर्य को निखारने के लिए करती हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो सुंदर और जवां रहने के लिए सभी हदें पार कर देती हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिस पर यकीन करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। लेकिन यह सच है। दरअसल मध्य अमेरिका देश कोस्टा रिका की रहने वाली एक महिला पीरियड (Periods) के दौरान निकलने वाले अपने खून से स्किन केयर करती हैं। जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा। महिला खून को स्किन केयर के रूप में फेस मास्क के तौर पर इस्तेमाल करती हैं।
23 साल की डेरिया करती है ये कारनामा
महिला ने दावा किया है कि वह अपने चेहरे पर पीरियड्स (Periods) में निकले खून को लगाती हैं। उस ने बकायदा ऐसा करते हुए अपना वीडियो भी शेयर किया है, जिसने ऑनलाइन बहस छेड़ दी है। 23 साल की इस महिला का नाम डेरिया है। जो खुद का चिकित्सा केंद्र चलाती हैं। डेरिया के इस हीलिंग सेंटर में ऐसे लोगों को इलाज दिया जाता है जो किसी आघात को सही करना या अपने प्राचीन चिकित्सा को सीखना चाहते हैं। इसके अलावा वह टिक टॉक (Tik Tok)पर भी अपने डेली रूटीन शेयर करती हैं।जिसमें यह अजीबोगरीब स्किन केयर प्रैक्टिस भी शामिल है।
महिलाओं की प्रतिक्रिया आई सामने
वीडियो में डेरिया अपनी उंगलियों को मेंस्ट्रूअल कप में डूब होती है और अपने चेहरे पर पीरियड्स ब्लड ( Periods Blood)को लगाती हैं। वह कहती हैं कि यह आपका साइन है। जाइए और आप ही कीजिए। हालांकि डेरिया के इस वीडियो पर कई महिलाएं यकीन नहीं कर रही हैं। एक महिला ने कमेंट में लिखा है कि प्लीज कह दो कि यह चेरि या कुछ और है ना कि पीरियड्स का ब्लड। वहीं दूसरी अन्य महिला ने लिखा है कि तुम इसके बदबू बर्दाश्त कैसे कर लेती हो। वहीं अन्य महिलाओं का कहना है कि पीरियड्स (Periods) में निकलने वाला खून गंदा होता है, ऐसे में वह चेहरे के लिए अच्छा कैसे हो सकता है?
डेरिया के समर्थन में आए लोग
कमेंट पर जवाब देते हुए डेरिया ने कहा है कि मैं वह लड़की हूं जो अपने चेहरे पर पीरियड्स का ब्लड इस्तेमाल करती हूं।क्योंकि यह मेरा खून है। यह मेरे स्किन के लिए वाकई में बेस्ट है। वहीं डेरिया के समर्थन में भी कई लोग आए हैं, जिन्होंने दावा किया है कि वह भी ऐसा करते हैं उनके मुताबिक यह स्टेम सेल की मरम्मत करता है। इसका उपयोग लाखों सालों से सौंदर्य उपचार के रूप में और पौधे को उगाने के लिए किया जाता है। इसमें स्टेम सेल्स और इलेक्ट्रोलाइट इस होते हैं, जो इस स्क्रीन के लिए बहुत फायदेमंद है।