Viral Cab Video: जब लोग अपने काम से प्यार करते हैं तब उसे बेहतर बनाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। ऐसे लोग के अंदर की कर्मठता और निष्ठा साफ समझ आ जाती है। हम अक्सर इस तरह के लोगों के चर्चे अपने आस पास या सोशल मीडिया पर सुनते रहते हैं। हाल ही में इसी तरह के एक कैब ड्राइवर का वीडियो वायरल हो रहा है। उनकी सेवाएं और कार के अंदर यात्रियों के लिए मौजूद सुविधा को देख कर लोग हैरान हो रहे हैं।
इस वीडियो को देखने के बाद हम कह सकते हैं कि अगर अपने पसन्द का काम मिल जाए तो लोग उसे बेहतर बनाने में जी जान से जुट जाते हैं।
कैब में मुफ़्त में मिलता है खाने पीने की चीज
टि्वटर अकाउंट @RTIExpress ने हाल ही में एक दिल्ली के कैब ड्राइवर का फ़ोटो शेयर किया है। जो अपने काम से इतना प्यार करता है कि उसकी झलक सेवाओं और उसकी कार के अंदर दिखाई देती है। शख्स काफी वक्त से उबर चला रहा है।
गाड़ी के अंदर की फोटो शेयर करते हुए शख्स ने लिखा, “आज मैं 48 साल के अब्दुल कादरी की उबर कैब में बैठा जो बेहद रोचक व्यक्ति हैं।उनकी गाड़ी में फर्स्ट एड कीट से लेकर स्नेक्स नाश्ते की भी व्यवस्था है। वह यह सब चीजें यात्रियों को मुफ्त में देते हैं। इसके अलावा उनके पास गरीब बच्चों के लिए एक डोनेशन बॉक्स भी है। पिछले 7 सालों में उन्होंने शायद ही कोई राइड कैंसिल की होगी।”
वायरल हो रहा है फ़ोटो
वायरल हो रहे फ़ोटो में आप देख सकते हैं कि ड्राइवर ने कैसे कैब को एक छोटे से दुकान की तरह सजा कर रखा है। गाड़ी के अंदर पानी की बोतल, कोल्ड ड्रिंक्स, चिप्स,जरूरी दबाएं और जरूरत की अन्य चीजें नजर आ रही है। इसके साथ ही गाड़ी में एक कोने में डस्टबिन भी रखा हुआ है। टिशू और छाता तक फोटो में नजर आ रहा है। इस रोचक कैब का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।