Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Ajab Gajab: प्यार में पागल हुए 78 साल के शख्स ने 18 साल की लड़की संग रचाई शादी, ये है पूरा मामला

Ajab Gajab: कहते हैं प्यार में कोई उम्र की सीमा नहीं होती, प्यार अंधा होता है वो ना लोग देखता है ना दुनिया ना उम्र ना दस्तूर। ये कहावत हकीकत में देखने को मिला है। जी हैं 75 साल के एक बुजुर्ग शख्स को 15 साल की लड़की से प्यार हो गया। 3 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। इस शादी के लिए दूल्हा और दुल्हन के परिवार वाले भी राजी हो गए। इसके बाद इस्लामिक रिती रिवाज से दोनों की शादी हो गई।

78 साल के किसान रशद से 18 साल की हलीमा ने रचाई शादी

ये पूरा मामला फिलीपींस का है। 78 साल के किसान रशद मैंगाकोप की शादी 18 साल की हलीमा से हो गई। कपल की पहली मुलाकात बेहद दिलचस्प है। दरअसल दोनों सोशल मीडिया के  जरिए मिले। कपल की मुलाकात 3 साल पहले कागायन प्रांत में एक डिनर पार्टी के दौरान हुई थी। द मिरर की एक रिपोर्ट में बताया गया कि 78 साल के रशद की ये पहली शादी है।

दूल्हे रशद का कहना है कि इससे पहले ना ही उन्हें किसी से प्यार हुआ था ना ही उनकी शादी हुई थी, वहीं हलीमा का भी रशद पहला प्यार था। रिश्तेदार बताते हैं कि रशद और हलीमा को बहुत जल्द ही एक दूसरे से प्यार हो गया था। उन दोनों ने कपल की तरह खुशी से पूरे तीन साल बिताए। इसके बाद दोनों ने 25 अगस्त को इस्लामी समारोह में शादी करने का फैसला लिया

दोनों के रिश्ते के लिए परिवारवाले राजी थे

रशद के भतीजे बेन ने बताया कि रशद और हलीमा के इस रिश्ते के लिए दोनों पक्ष के परिवारवालों ने अपनी सहमति दी थी। उन लोगों ने कपल को काफी सपोर्ट भी किया। उन्होंने कहा पहले लड़की को प्यार हुआ था। मेरे चाचा बूढ़े हो चले हैं लेकिन बैचलर थे। इसलिए रिशते के लिए परिवारवाले राजी हो गए।

एज गैप मैरिज फिलीपींस में है कॉमन

आप सब की जानकारी के लिए बता दें कि फिलीपींस के मुस्लिम कल्चर (Muslim Culture)में एज गैप मैरिज कॉमन है। फिलीपींस के कानूनों के मुताबिक 21 साल से कम उम्र का लड़का या लड़की तभी शादी कर सकते हैं  जब इसके लिए उनके पैरेंट्स की तरफ से सहमति हो।रिपोर्ट में बताया गया है कि अब कपल कारमेन टाउन के अपने नए घर में साथ रह रहे हैं उन दोनों का प्लान अब जल्द से जल्द फैमिली शुरू करने का है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles