Brijbhushan Sing Coment On Wrestlers Protest: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI)के प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों की याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सॉलीसीटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को सूचित किया कि दिल्ली पुलिस महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों का संज्ञान लेकर बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने पर सहमत हो गई है।वही अभी इस पूरे फैसले पर बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने कहा, ‘मामला सुप्रीम कोर्ट के समक्ष है। कोर्ट ने आज जो भी फैसला किया है, मैं उसका स्वागत करता हूं।’
बृजभूषण ने कहा- मैं कहीं भागा नहीं हूं
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- ‘मुझे सुप्रीम कोर्ट के फैसले और पुलिस की जांच प्रक्रिया पर भरोसा है। जांच में जहां भी मेरे सहयोग की आवश्यकता होगी, मैं सहयोग करूंगा’। उन्होंने कहा कि अब तो एक एफ आई आर दर्ज हो गई है। मैं कानून का पालन करूंगा। मैं यह कहता हूं मामला सुप्रीम कोर्ट के सामने हैं। मैं भागा नहीं हूं। मैं अपने आवास पर ही हूं।
सुरक्षा को लेकर कपिल सिब्बल ने कोर्ट में जताई चिंता
दिल्ली पुलिस शीर्ष महिला पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न मामले में बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने पर सहमत हो गई है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में कहा हमने एफआईआर दर्ज करने का फैसला किया है। पहलवानों का पक्ष रख रहे वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा, हम दो आधारों पर चिंतित हैं। नंबर एक, सुरक्षा और संरक्षा और दूसरा आरोपी के खिलाफ 40 मामले दर्ज है मैं आपको सूची दूंगा।
पहलवानों की ये है मांग
विरोध करने वाले पहलवानों का कहना है कि उन्हें मीडिया रिपोर्टों के माध्यम से पता चला है कि बृजभूषण सिंह को आरोपों की जांच कर रही समिति ने क्लीन चिट दे दी है। पैनल की रिपोर्ट खेल मंत्रालय के पास है। अनुरोध के बावजूद इसे पब्लिक ने किया जा रहा है।
बता दें कि, बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक सहित देश के चोटी के पहलवान रविवार से दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वह भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह के खिलाफ लगाए गए यौन के मामले की जांच करने वाले निगरानी पैनल की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं।