Virat Kohli 49th Century: विश्व कप के 37वें मुकाबले में आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता की ईडन गार्डन में मैच खेला जा रहा है। इस मैच में सबकी नजर बर्थडे बॉय विराट कोहली पर थी। विराट कोहली आज अपना 35वां बर्थडे मना रहे हैं। विराट कोहली ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर फैंस को खुशी मनाने का एक और मौका दे दिया है। कोहली के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। विराट ने आज वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 49वां शतक लगाते हुए सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली।
सचिन तेंडुलकर ने क्या कहा?
वहीं विराट कोहली के इस शानदार पारी और अपने शतक के रिकॉर्ड के बराबरी करने पर सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली को बधाई दी। तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया कि, ‘मुझे इस साल 49 से 50 तक पहुंचने में 365 दिन लगे। मुझे उम्मीद है कि आप अगले कुछ दिनों में 49 से 50 पर पहुंचेंगे और मेरा रिकॉर्ड तोड़ेंगे। बधाई’
इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं कोहली
वहीं विराट कोहली के इस साल वनडे में रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 24 मैच की 21 पारियों में करीब 72 की औसत से 1155 रन बना लिए हैं। इनमें पांच शतक और 6 अर्धशतक शामिल है।इस दौरान 166 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है ।विराट का इस विश्व कप में भी रिकॉर्ड शानदार रहा, वह आठ मैचों की आठ पारियों में करीब 108 की औसत से 543 रन बना चुके हैं। इनमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं।
सचिन से कम पारियों में लगाया शतक
पिछले कुछ मौकों पर विराट शतक लगाने से चूक गए थे। हालांकि, इस मैच में विराट ने शतक लगाकर फैंस को ज़श्न मनाने का एक और मौका दे दिया। विराट ने अब तक वनडे में 289 मैचों की 277 पारियों में करीब 58 के शानदार औसत से 1326 रन बनाए हैं। इनमें 49 शतक और 708 अर्धशतक शामिल है।उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन है। वहीं क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को 49 शतक बनाने में 463 मैच के 452 परियां खेलनी पड़ी।