Whatsapp Privacy Issue: अगर आपका भी हर वक्त व्हाट्सएप पर चैटिंग करते-करते गुजरता है तो यह खबर आपके लिए है। WhatsApp में खामी पाई गई है। जो आपके प्राइवेसी को भंग कर सकता है। यह हम नहीं बल्कि टेलीग्राम के फाउंडर पावेल ( Pavel Durov) ने आरोप लगाया है। पावेल ने कहा है कि व्हाट्सएप एक सर्विलांस टूल है। लोगों को इससे दूर रहना चाहिए। उन्होंने इसके लिए व्हाट्सएप की सिक्योरिटी में खामी को कारण बताया है। टेलीग्राम के फाउंडर ने यह भी कह दिया कि भले ही यूजर टेलीग्राम ना यूज करें लेकिन उन्हें व्हाट्सएप यूज करना बंद कर देना चाहिए।
इन सिक्योरिटी खामी के बारे में कंपनी ने पिछले महीने ही जानकारी दी थी। टेलीग्राम के फाउंडर Pavel Durov ने कहा कि व्हाट्सएप यूजर्स के डाटा को रेस पर रखा जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह व्हाट्सएप की जगह दूसरे इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करें।
13 साल से हो रही है आपके व्हाट्सप्प की जासूसी
अपने एक बयान में टेलीग्राम के फाउंडर पावेल ने बताया कि व्हाट्सएप यूजर के फोन का पूरा एक्सेस हैकर्स के पास पहुंच सकता है। उन्होंने यह भी दावा किया है कि कंपनी यूजर्स के डाटा को जासूसी के लिए पिछले 13 साल से उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने आगे बताया कि सिक्योरिटी खामी व्हाट्सएप में है वो जानबूझ कर डाली गई है।इससे सरकार एजेंसी और हैकर्स को एंक्रिप्शन मैसेज का एक्सेस दे दिया जाता है।
फोन के सभी ऐप का डाटा एक्सेस हो सकता है
उन्होंने कहा इससे फर्क नहीं पड़ता है कि आप दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। अगर आपके फोन में व्हाट्सएप है तो आपका फोन के सभी ऐप का डाटा एक्सेस किया जा सकता है।
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब टेलीग्राम के फाउंडर ने इस तरह के आरोप व्हाट्सएप पर लगाए हैं। इससे पहले उन्होंने बयान दिया था कि व्हाट्सएप तब तक सेफ नहीं हो सकता, जब तक कंपनी इसमें फंडामेंटल बदलाव नहीं करती है।
व्हाट्सएप ना यूज़ करने की अपील
उन्होंने लोगों से फोन से व्हाट्सएप डिलीट करने की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा है कि वह लोगों को टेलीग्राम पर स्विच करने के लिए नहीं कह रहे हैं, टेलीग्राम को एडिशनल प्रमोशन की जरूरत नहीं है। यह प्राइवेसी बेस्ट ऐप है इस पर 700 मिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर हैं जो लगातार बढ़ रहे हैं