उत्तर प्रदेश का सियासी रण रोमांचक हो चला है. चुनाव का विगुल भी बज चुका है और अब इस सियासी लड़ाई में गृहमंत्री अमित शाह खुद जमीन पर उतर गए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने यूपी में प्रचार की शुरुआत ही डोर टू डोर कैम्पैन से की है. उन्होंने बीजेपी के पर्चे भी लोगों को बांटे वो चंद नेताओं के साथ लोगों के घर-घर पहुंचे और लोगों से बीजेपी को जिताने की अपील की बता दें कि देश के गृह मंत्री अमित शाह 23 जनवरी के बाद से ही यूपी के दौरे पर हैं.
वे जिले-जिले में जाकर वोटरों से बीजेपी की सरकार बनाने की अपील करते नजर आ रहे हैं. यूपी के इस सियासी रण में अमित शाह के फिर से मैदान में उतरने की वजह साफ है कि बीजेपी यूपी के चुनाव में ऐसी कोई चूक नहीं करना चाहती, जिससे चुनाव परिणाम बीजेपी के खिलाफ जाए. यही वजह है कि अमित शाह समेत अन्य दिग्गज नेताओं के यूपी में दौरे बढ़ा दिए गए हैं.
मथुरा में अमित शाह विपक्ष पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि BJP की सरकार के बाद बाहुबली पुलिस से डरकर सरेंडर करने लगे हैं. जब इन पर गाज गिरती है तो अखिलेश यादव के पेट में दर्द होने लगता है. कहीं आज़म खान तो कहीं मुख्तार अंसारी न जाने कितने माफिया फैला रखे थे. और जब आजम खान को पकड़ा गया तो इतने मामले इन पर लगे थे कि CRPC की सारी धाराएं कम पड़ गईं.
लेकिन आज वो जेल के अंदर बंद है. अमित शाह ने लोगों से वोट देने की अपील करते हुए कहा कि राधे-राधे करके आशीर्वाद दे दो, अगले 5 सालों में यूपी को देश की नंबर वन अर्थव्यवस्था बनाने का काम करेंगे.
ऊर्जा मंत्री आपके ही जिले के हैं. अब हर जिले में बिजली में सुधार हुआ है. क्या ऐसी बिजली पहले आती थी. उन्होंने ब्राह्मणों को लुभाते हुए कहा कि हम भगवान परशुराम के नाम पर पार्क बना रहे हैं. इसके अलावा मथुरा में भव्य कृष्ण महोत्सव का आयोजन हो रहा है. यूपी की चुनाव में जीत का सेहरा किसके सिर पर बधेगा ये तो आने वाला चुनावी परिणाम ही बताएगा. लेकिन इस चुनावी रण में जीत के लिए हर पार्टी पूरी दमखम के साथ मैदान फतह करने में जुटी हुई है.