Action on Virat Kohli Co-owned Pub: कर्नाटक की बेंगलुरु पुलिस ने देर रात तक पब खोले जाने पर एक्शन लिया है. कई पबों के प्रबंधन पर एफआईआर दर्ज की गई है. इसमें एक पब क्रिकेटर विराट कोहली का भी है. जानकारी के मुताबिक, बेंगलुरु में एमजी रोड स्थित one8 commune पब है. ये पब विराट कोहली के स्वामित्व वाला है. बेंगलुरु पुलिस का कहना है कि one8 पब समेत अन्य पबों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. आरोप है कि परिचालन समय के बाद भी देर रात तक पब संचालित किए जा रहे थे.
एक साथ कई पब पर कार्रवाई
डीसीपी सेंट्रल ने एक बयान में कहा, हमने कल देर रात 1:30 बजे तक संचालन के लिए करीब 3-4 पब बुक किए हैं. हमें रात में तेज म्यूजिक बजाए जाने की भी शिकायतें मिलीं थीं. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पब के ऊपर कार्रवाई की गई. जिसमें one8 नाम का भी पब है.
विराट कोहली चलाते हैं कई बिजनेस
बता दें कि विराट कोहली one8 के नाम से अपना बिज़नेस चलाते हैं. जिसमें कपड़े से लेकर जूते, परफ्यूम तक मिलता है . इन सब के अलावा one8 पब रेस्त्रां तक के बिज़नेस में करती है.