बिग बॉस फेम उर्फी जावेद को कौन नहीं जानता है. वो अपने स्टाइल और बिंदास अंदाज को लेकर सोशल मीडिया पर हमेशा छाई रहती है और एक बार फिर उर्फी जावेद अपना चुलबुला अंदाज लेकर सोशल मीडिया पर लौट आई हैं. अबकी बार उन्होंने एक ट्यूब टॉप पहना है जिसे पहनकर वो डांस कर रही हैं. लेकिन डांस करते करते हुए उनका ये टॉप उनसे संभल नहीं रहा है. उनका टॉप बार बार नीचे आ रहा है और वो उसे संभालती नजर आ रही है. जिसके बाद उर्फी जावेद ने अपने इस टॉप की दिक्कत के साथ वीडियो के साथ कैप्शन में भी लिखी और बताया कि इसे पहनने के अपने ही अलग स्ट्रगल्स हैं.
इस वीडियो में वो चमकीले रंग के गोल्डन टॉप में दिख रही हैं और काले रंग की धोती स्टाइल हैरम पहनी है. इस पोशाक में वो दिलबर दिलबर गाने पर डांस करते दिख रही हैं. वैसे भी उर्फी जावेद अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चा में रहती हैं. कई लोगों को उनके कपड़े पसंद आते हैं तो कई लोग उनके कपड़ों को अजीबोगरीब बताकर ट्रोल भी करते हैं.
खैर, इन बातों से उर्फी को कोई फर्क नहीं पड़ता है. वो कई बार ट्रोल्स को करारा जवाब भी दे चुकी हैं. अब उर्फी ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिससे इंटरनेट का तापमान बढ़ गया है. वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि उर्फी जावेद कैमरे के सामने अपनी ब्रालेट ऊपर चढ़ाती नजर आ रही हैं. वो थाई हाई स्लिट स्कर्ट की क्लिप लगाती हैं और फिर अपने कानों में गोल्डन कलर की ईयररिंग्स पहनती हैं. इसके बाद कैमरे में उनका पूरा लुक दिखता है जिसमें वो हद से ज्यादा ग्लैमरस और बोल्ड लग रही हैं.
बात अगर उर्फी के वर्कफ्रंट की करें तो वो अक्सर अपने लुक की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर भी आती हैं. लेकिन इन्हें मुंहतोड़ जवाब कैसे देना है, उर्फी बखूबी जानती हैं. हाल ही में उर्फी का पंजाबी गाना ‘हल चल’ रिलीज हुआ है. इस सॉन्ग में वह पटियाला सूट में नजर आई थीं. उर्फी जावेद असल में ‘बिग बॉस ओटीटी’ से सुर्खियों में आईं थी. तभी से वो फैन्स के बीच छाई हुई हैं.
.