Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

होली पर होगा ‘बच्चन पांडेय’ का हंगामा, नये पोस्टर्स पर नजर आए अक्षय कुमार जानें फिल्म की नई रिलीज डेट

भारतीय सिनेमा के सबसे मशहुर अभिनेता अक्षय को आज समय में कौन नहीं जनता अपनी फिटनैस और अपने बेहतरीन एक्टिंग के लिए आज भी अक्षय सबके दिलों पर राज करते हैं. इसके अलावा अक्षय अपनी बैक टू बैक फिल्मों के लिए भी चर्चा में बने रहते हैं. हालही में अक्षय की फिल्म सूर्यवंशी  बड़े पर्दे पर आई थी जिसे जनता ने भरपुर प्यार दिया था. अक्षय की इस फिल्म के बाद अब उनकी नई फिल्म के पोस्टर ने दर्शकों का उत्साह  बढा दिया है. आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने नये पोस्टरों के साथ अपनी फिल्म बच्चन पांडेय की रिलीज डेट का एलान कर दिया है. अक्षय की यह फिल्म इस साल होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अगर इस साल के रिलीज कैलेंडर की बात करें तो अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म बच्चन पांडेय साल 2022 में अक्षय की पहली रिलीज फिल्म होगी. लेकिन हक्कित यह है कि अगर सब कुछ ठीक रहता तो इस साल उनकी पहली फिल्म बच्चन पांडेय नहीं बल्कि पृथ्वीराज होती. जोकि 21 जनवरी को सिनेमाघरो में आने वाली थी, मगर महामारी कोरोना के बढ़ते मामलों ने फिल्म की रिलीज स्थगित कर दी. खैर फिलहाल पृथ्वीराज को पीछे करते हुए.

Akshay Kumar announces 'Bachchan Pandey' release date with a deadly still

अक्षय ने बच्चन पांडेय फिल्म के पोस्टर्स शेयर करते हुए काफी दिलचस्प अंदाज में जानकारी दी है. उन्होंने एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा को टिक करते हुए बताया कि बच्चन पांडेय सारे मसालों से भरपूर फिल्म होगी जोकि दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आएगी. इसके साथ ही अक्षय ने लिखा- Loading this Holi. सिनेमाघरों में 18 मार्च को रिलीज होगी फिल्म. आपको बता दें कि फरहाद सामजी ने बच्चन पांडेय को निर्देशित किया है तो वहीं फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है. अक्षय के साथ फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस, कृति सेनन, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, प्रतीक बब्बर, सहर्ष शुक्ला और अभिमन्यु सिंह जैसे कलाकार अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आएंगे. इस साल यानी 2022 में बच्चन पांडेय के अलावा अक्षय की कई फिल्में सिनेमाघरों या ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होंगी. उनमें पृथ्वीराज, रक्षा बंधन और राम सेतु शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles