Telegram CEO Released: टेलीग्राम के CEO पावेल डुरोव को फ्रांस ने रिहा कर दिया है… फ्रांस के अधिकारियों ने डुरोव पर ऐप पर अवैध गतिविधियों से जुड़े 6 आरोप लगाए हैं… उन्हें 5 मिलियन यूरो की जमानत पर रिहा किया गया है… साथ ही डुरोव को फ्रांस छोड़कर बाहर जाने पर मना किया गया है…डुरोव को हफ्ते में 2 बार पुलिस स्टेशन में पेश होना पड़ेगा…. डुरोव पर आरोप है कि वह टेलीग्राम पर कंटेट मॉडरेट करने में नाकाम रहे हैं….
UAE के दवाब में की रिहाई
वहीं दूसरी तरफ दावा किया जा रहा है कि UAE ने फ्रांस के साथ राफेल डील को निलंबित कर दिया है जिसके बाद टेलीग्राम CEO की रिहाई का फैसला लिया गया है….रिपोर्ट के मुताबिक UAE की सरकार ने फ्रांस के साथ 80 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने की डील की थी, जिसे डुरोव की गिरफ्तारी के बाद सस्पेंड कर दिया था. दरअसल पावेल डुरोव का जन्म रूस में हुआ था लेकिन उनके पास फ्रांस और UAE की दोहरी नागरिकता है.
इस वजह से किया गया था गिरफ्तार
टेलीग्राम CEO डुरोव को 24 अगस्त को उन्हें पेरिस एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया था, बताया जा रहा है कि वो अपने प्राइवेट जेट से यहां पहुंचे थे. वहीं पावेल डुरोव की गिरफ्तारी को लेकर फ्रांस की मैक्रों सरकार पर आरोप लग रहे थे कि यह राजनीतिक वजहों से की गई है, वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कुछ दिन पहले ट्वीट कर इस तरह के दावों को खारिज किया था और कहा था कि यह कार्रवाई न्यायिक जांच का हिस्सा है. फ्रांस के अधिकारियों ने डुरोव पर ऐप पर अवैध गतिविधियों से जुड़े 6 आरोप लगाते हुए गिरफ्तार किया था.