Gujarat Himachal Pradesh Government Formation: गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनाव के नतीजे सबके सामने आ चुके हैं गुजरात में बीजेपी और हिमाचल में कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत से जीत हासिल की है अब दोनों ही राज्यों में शपथ ग्रहण समारोह होना है।गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी ने कहा है कि भूपेंद्र पटेल ही राज्य के मुख्यमंत्री बने रहेंगे और नई सरकार के लिए उनका शपथ ग्रहण समारोह 12 दिसंबर को होगा व हिमाचल प्रदेश में बहुमत के बावजूद सीएम को लेकर माथापच्ची हो रही है।
हिमाचल में कांग्रेस से नई सरकार के गठन को लेकर नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक शुक्रवार को शिमला में बुलाई है। इसमें प्रदेश के प्रभारी राजीव शुक्ला और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल होंगे इस बैठक में नई सरकार के गठन से लेकर राज्य के अगले मुख्यमंत्री के नाम को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
गुजरात-हिमाचल चुनाव के नतीजे
गुजरात में बीजेपी के प्रचंड जीत हासिल की है। गुजरात में बीजेपी ने अभी तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 182 में से 156 सीटों पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस ने 17 और आम आदमी पार्टी ने 5 सीटें ली हैं।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम नतीजों में कांग्रेस ने बहुमत के लिए जरूरी 35 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है। कांग्रेस ने राज्य की 68 में से 40 सीटों पर जीत हासिल की। वहीं, बीजेपी 25 सीटों पर सिमट गई। 3 सीटों पर निर्दलियों ने जीत दर्ज की है।
मुख्य्मंत्री पद के कई दावेदार
हिमाचल कांग्रेस पहले चंडीगढ़ में अपने विधायकों की बैठक की योजना बना रही थी। लेकिन स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद में अपनी योजनाओं को बदल दिया। कांग्रेस के लिए प्रतिभा सिंह सहित विभिन्न उम्मीदवारों के बीच अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार चुनना एक बड़ा काम है। पूर्व प्रदेश कांग्रेस प्रमुख सुखविंदर सिंह सुक्खू और सीएलपी नेता मुकेश अग्निहोत्री को इस पद के अन्य दावेदारों के रूप में देखा जा रहा है।