Swati Maliwal AAP Candidate for Rajya Sabha Election:आम आदमी पार्टी ने बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। वहीं कथित शराब घोटाले में आरोपी संजय सिंह को एक बार फिर राज्यसभा भेजा जाएगा। बता दें कि दिल्ली के 3 राज्यसभा सीट 27 जनवरी को खाली हो रही है। इन सीटों पर 19 जनवरी को चुनाव होना है। वहीं नॉमिनेशन की अंतिम तारीख 10 जनवरी है।इसी को लेकर आम आदमी पार्टी ने ये फैसला किया है। वहीं तीसरे उम्मीदवार एनडी गुप्ता को चुना है। बता दे कि इस बार सुशील कुमार गुप्ता को पार्टी ने उम्मीदवार नहीं बनाया है।
तीनों निर्विरोध निर्वाचित हो सकते हैं
AAP की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) ने राज्यसभा चुनावों के लिए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को उम्मीदवार बनाया है। ये सांसद सुशील गुप्ता की जगह लेगी। वहीं आम आदमी पार्टी ने अपने दो सांसद संजय सिंह और एनडी गुप्ता को दुबारा राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। बता दें की वर्तमान में दिल्ली विधानसभा में आप को पूर्ण बहुमत है। इस वजह से इन तीनों का निर्विरोध निर्वाचित होना तय माना जा रहा है।
इस वजह से सुशील गुप्ता को नहीं भेजा गया
इस वक्त दिल्ली की तीनों राज्यसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है। अभी संजय सिंह, सुशील कुमार गुप्ता और एनडी गुप्ता राज्यसभा सांसद हैं। लेकिन पार्टी ने इस बार सुशील गुप्ता की जगह स्वाति मालीवाल को राज्यसभा भेजने का फ़ैसला किया है। बताए जा रहा है कि सुशील गुप्ता हरियाणा की चुनावी राजनीति में उतरने का फ़ैसला किया है। इसलिए पार्टी ने उन्हें इस बार राज्यसभा नहीं भेजने का फ़ैसला किया है। वहीं संजय सिंह और एनडी गुप्ता को दुबारा उम्मीदवार बनाया है।