Top 5 This Week

spot_img

Related Posts

Sunny Deol Bunglow Aunction: अब नीलाम नहीं होगा सनी देओल का घर, जानिए बैंक ने क्यों ऑक्शन का फैसला लिया वापस


Actor Sunny Deol Bunglow Aunction: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और बीजेपी सांसद सनी देओल आजकल अपनी हाल ही में रिलीज हुई बहुचर्चित फिल्म ग़दर 2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी फिल्म गदर 2 दिन प्रतिदिन नया रिकॉर्ड बना रही है। इसी बीच अभिनेता सनी देओल के बंगले की नीलामी की खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा से लोन लेने के मामले में बैंक ने लोन न चुकाने के कारण उनके बंगले की नीलामी की नोटिस जारी की थी। हालांकि, बैंक ने अब इसे वापस ले लिया है। गौरतलब है कि, यह नोटिस सनी देवल द्वारा लिए गए 56 करोड़ के लोन ना चुकाने के बाद जारी किया गया था।


बैंक ने अख़बार में निकाला था नोटिस


बैंक ऑफ़ बड़ौदा के शुद्धि पत्र के मुताबिक तकनीकी खामियों के कारण 20 अगस्त 2023 को अखबार में अजय सिंह देवल उर्फ सनी देओल के घर की नीलामी का छाप नोटिस वापस लिया जाता है। सनी देओल का यह बांग्ला गांधीग्राम रोड जूहू अंधेरी मुंबई सबअर्बन में स्थित है। इससे पहले बैंक के नोटिस के मुताबिक सनी देओल के ऊपर कल 55 करोड़ 99 लाख 80 हजार 766 और ब्याज 26 दिसंबर 2022 से बकाया है। बंगले का रिजर्व प्राइस 51.43 लख रुपए रखा हुआ था।


पिता धर्मेंद्र और भाई बॉबी है गारंटर


बैंक ऑफ बड़ौदा के नोटिस के मुताबिक सनी देओल के इस लोन में उनके पिता धर्मेंद्र और भाई बॉबी देओल गारंटर है। इसके अलावा सनी देओल की कंपनी सनी साउंड प्राइवेट लिमिटेड कॉरपोरेट गारंटर है। साल 2019 लोकसभा चुनाव में दाखिल सनी देओल की एफिडेविट के मुताबिक उन पर ₹53 करोड़ की देनदारी है। वहीं उनके पास 87 करोड़ से अधिक की संपत्ति है। इसके अलावा सनी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र को 3 करोड़ से अधिक का लोन दिया है।


इधर इनकी फिल्म रोज बना रही है रिकॉर्ड


बता दे कि, इन दिनों सनी देओल की बहुचर्चित फिल्म ग़दर 2 रीलीज हुई है। जो बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कारोबार कर रही है। फिल्म ने 11 दिन में 376 करोड रुपए का कारोबार कर लिया है। वहीं फिल्म को अभी भी कभी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी का नतीजा है कि फिल्म ने दूसरे रविवार को 39 से 40 करोड रुपए का कलेक्शन किया है।  फिल्म में दूसरे रविवार की कमाई में बाहुबली 2 को भी पीछे छोड़ दिया है। गदर-2 तेजी से 400 करोड़ रुपए की तरफ बढ़ रही है।

Sumit Jha
Sumit Jha
Sumit Jha is full time content writer in DK News India, He give his thoughts on politics, viral news, business news and many more topics

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles