Dara Singh Chauhan Joins BJP:जैसे जैसे लोकसभा चुनाव पास आ रहे हैं उसी तरह पुरे देश भर में राजनीतिक हलचल तेज हो रही है। मिशन पूर्वांचल पर जुटी बीजेपी को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। समाजवादी पार्टी के विधायक रहे दारा सिंह चौहान ने सोमवार को अपने विधायक की सदस्यता से इस्तीफा दिया। उन्होंने अपने इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को सौंपा। इस दौरान उनके साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद थे। इस्तीफे के तुरंत बाद दारा सिंह चौहान बीजेपी में शामिल हो गए।
पिछले दिनों गृह मंत्री अमित शाह से की थी मुलाकात
पूर्व सपा नेता दारा सिंह चौहान यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए। इससे पहले दारा सिंह चौहान ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। सूत्रों की मानें तो दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात शुक्रवार को हुई थी। मुलाकात के बाद ही उनके बीजेपी में शामिल होने की बात सामने आई थी।इसको लेकर लंबे अरसे से चल रही थी।
पहले भी बीजेपी में रहे चुके हैं दारा सिंह चौहान
बीजेपी में शामिल होने से पहले दारा सिंह चौहान ने अपने विधायक के पद से इस्तीफे का पत्र विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को सौंपा। इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और कृषि राज्य मंत्री बलदेव भी उपस्थित थे। दारा सिंह चौहान सपा के टिकट पर घोसी विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे। हालांकि से पहले हुए बीजेपी में ही थे लेकिन विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने सपा ज्वाइन की थी।