Slogans on Aurangzeb in Maharashtra: औरंगजेब को लेकर पिछले दिनों महाराष्ट्र में भारी बवाल देखने को मिला था। जिसके बाद सरकार ने कई जिलों में इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी थी। अब एक बार फिर से महाराष्ट्र में औरंगजेब को लेकर बवाल शुरू हो गया है। बता दें कि, एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी महाराष्ट्र के बुलढाना में आयोजित एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान भीड़ से कथित तौर पर औरंगजेब अमर रहे के नारे लगे। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है।
“…….औरंगजेब तेरा नाम रहेगा”
दरअसल, बुलढाणा में शनिवार की शाम को सांसद ओवैसी की पार्टी की एआईएमआईएम की एक सभा थी। जिसमें असदुद्दीन ओवैसी अपना भाषण दे रहे थे। तभी औरंगजेब के लिए नारे लगने शुरू हो गए। इसमें, “जब तक सूरज चांद रहेगा, औरंगजेब तेरा नाम रहेगा”। इस तरह के औरंगजेब के समर्थन में नारे लगाए गए।अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इस मामले में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है
इस मामले पर बुलढाणा पुलिस का कहना है कि, “मामले को लेकर वीडियो उनके पास आए हैं। हम जांच कर रहे हैं। लीगल ओपिनियन भी लेंगे। अब तक किसी ने शिकायत नहीं की है। शिकायत आने के बाद और लीगल ओपिनियन के बिनाह पर कार्रवाई की जाएगी।”
पिछले दिनों कोल्हापुर में हुआ था बवाल
दरअसल पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र के अलग अलग जिलों में औरंगज़ेब को लेकर बवाल हो रहे हैं। कुछ दिनों पहले कोल्हापुर में छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक दिवस के बाद कुछ युवाओं ने सोशल मीडिया पर औरंगजेब के संदर्भ में कथित रूप से आपत्तिजनक पोस्ट डाले थे। जिसके बाद कुछ हिंदू संगठनों ने शहर में तनाव के बाद बंद और विरोध का आवाहन किया था। जिसमें प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच में हिंसक झड़प हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने कई दिनों तक जिले में इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी थी।