Security Breach in Parliament: एक बार फिर से संसद के अंदर भारी सुरक्षा चुक देखने को मिली है।संसद में चल रहे शीतकालीन सत्र की कार्रवाई के दौरान बुधवार को विजिटर गैलरी से अचानक दो युवक कूद गए और लोकसभा में सांसदों तक पहुंच गए। इसके चलते सदन में अफरातफरी अपनी मच गई। हालांकि, समय रहते सांसदों ने दोनों युवकों को पकड़ कर सुरक्षा कर्मियों के हवाले कर दिया। इस दौरान दोनों युग को ने स्प्रे किया। जिसके बाद पूरे सदन में धुआं धुआं सा छा गया। साथ ही युवकों ने नारेबाजी भी की। हालांकि, घटना के बाद लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है और पूछताछ कर रही है।
22 साल पुराने वारदात की दिलाई याद
इस वारदात के बाद इस वारदात के बाद एक बार फिर से 22 साल पुराने उसे आतंकी घटना की याद ताजा कर दी है जब पाकिस्तानी आतंकों ने आज ही के दिन 13 दिसंबर 2001 को भारतीय संसद परिषद पर हमला किया था और गोलियों की तरह हाथ से देश शहर उठा था इस आतंकी हमले में दिल्ली पुलिस के कई जवान समेत 9 लोग शहीद हो गए थे वही जवाबी कार्यवाही में सुरक्षा बलों ने पांचो आतंकवादियों को मार गिराया था।
आतंकी पन्नू ने दी थी धमकी
बता दें कि कुछ दिन पहले कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने संसद भवन पर हमला करने की गीदड़भभकी दी थी। उसने एक वीडियो जारी कर कहा था कि, 13 दिसंबर यानी संसद हमले की बरसी के दिन दिल्ली के संसद भवन पर हमला कर मैं जवाब दूंगा। ऐसे में संसद की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई थी। इसके बाद भी ऐसी घटना देखने को मिली। वैसे पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने में जुटी हुई है।अभी तक यह बात सामने नहीं आई है कि वह दोनों आतंकी कौन थे।