Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में सेंध मामले को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस पूरी वारदात के मास्टरमाइंड माने जाने वाले ललित झा को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पहले ही इस घटना को लेकर चार आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है और उनसे पूछताछ कर रही है। इसी बीच इस हमले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है। पक्ष विपक्ष के नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप ला रहे हैं। पिछले दिनों बीएसपी से निष्कासित सांसद दानिश अली ने संसद के अंदर सांसदों पर कूदने वाले सागर शर्मा को बीजेपी सांसद प्रताप सिंम्हा का मेहमान बताया था। अब बीजेपी ने ललित झा का कनेक्शन टीएमसी विधायक के साथ जोड़ दिया है।
बीजेपी ने TMC नेता के साथ फ़ोटो पोस्ट की
बंगाल भाजपा अध्यक्ष डॉ सुकांतो मजूमदार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर टीएमसी नेता तपन रॉय के साथ ललित झा की एक तस्वीर पोस्ट की है। जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘हमारे लोकतंत्र की मंदिर पर हमले के मास्टरमाइंड ललित झा का लंबे समय से टीएमसी के तपन राय के साथ संबंध थे। क्या यह नेता की मिली भगत के लिए पर्याप्त सबूत नहीं है।’
बीजेपी ने ‘INDIA’ पर लगाया गंभीर आरोप
अब इस मामले को लेकर बीजेपी टीएमसी के साथ-साथ पूरे इंडिया गठबंधन पर आरोप लग रही है। सुकांतो मजूमदार के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी कहा कि, ‘अब तक पूरे प्रकरण में शामिल लोगों के कांग्रेस, सीपीआईएम (माओवादी) और अब टीएमसी के साथ संबंध पाए गए हैं। वही टीएमसी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि, बीजेपी की आंतरिक विफलताओं के कारण संसद की सुरक्षा में सेंध लगी।
ललित झा ने खुद किया सरेंडर
उधर स्मोक अटैक के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले ललित झा पुलिस के सामने खुद ही सरेंडर कर दिया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने खुद थाने पहुंचकर सरेंडर किया है। ललित झा घटना का वीडियो बनाने के बाद मौके से फरार हो गया था। वह बस से राजस्थान के नागौर पहुंचा था। जहां अपने दो दोस्तों से मिला और एक होटल में रात बिताई, इसके बाद जब उसे एहसास हुआ कि पुलिस उसकी तलाश कर रही है तो वह बस से दिल्ली आ गया और थाने में उसने सरेंडर कर दिया।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि, आरोपी ललित झा चारों आरोपियों की ओर से घटना को अंजाम देने के बाद इससे संबंधित एक वीडियो अपने एनजीओ पार्टनर को भी भेजा था। ललित झा पश्चिम बंगाल के एनजीओ में सचिव के पद पर है।