PM Modi in Bengal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन राज्यों के दौरे पर हैं। पीएम मोदी सबसे पहले झारखंड के धनबाद में एक रैली को संबोधित किया। वहीं इसके बाद पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने हुबली जिले के आरामबाग में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने संदेशखाली मामले पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि, “संदेशखाली में बहनों-बेटियों के साथ दुस्साहस की सारी हदें पार कर दी। जब संदेशखाली की बहनों ने अपनी आवाज बुलंद की और ममता दीदी से मदद मांगी तो उन्हें बदले में क्या मिला?”
“…आँख, कान, मुँह सब बंद करके बैठे हैं।”
पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, आज बंगाल की जनता यहां की मुख्यमंत्री दीदी से पूछ रही है कि क्या कुछ लोगों का वोट आपके लिए संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से भी ज्यादा अहम हो गया है?… मुझे सबसे ज्यादा हैरानी INDI गठबंधन के बाकी नेताओं को देखकर होती है। INDI गठबंधन के बड़े-बड़े नेता संदेशखाली पर आँख, कान, मुँह सब बंद करके बैठे हैं।”
“मुख्यमंत्री दीदी ने पूरी शक्ति लगा दी”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि, “संदेशखाली में बहनों-बेटियों के साथ दुस्साहस की सारी हदें पार कर दी। जब संदेशखाली की बहनों ने अपनी आवाज बुलंद की और ममता दीदी से मदद मांगी तो उन्हें बदले में क्या मिला? मुख्यमंत्री दीदी ने, बंगाल सरकार ने TMC के नेता को बचाने के लिए जो भी कर सकते थे पूरी शक्ति लगा दी… TMC के राज में TMC का ये अपराधी नेता करीब-करीब दो महीने तक फरार रहा। कोई तो होगा ना जो उनके बचाता होगा?”
“मोदी डरने वाला नहीं है, झुकने वाला नहीं है”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए कहा, “मेरी गारंटी है… मैं बंगाल के लोगों से वादा करता हूं कि लूटने वालों को लौटाना ही पड़ेगा, ये मोदी छोड़ने वाला नहीं है। मोदी इनकी गालियों और हमले से डरने वाला नहीं है, झुकने वाला नहीं है। जिसने गरीब को लूटा है, उसको लौटाना ही पड़ेगा।कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लिए भ्रष्टाचारियों, परिवारवादियों और तुष्टिकरण करने वालों का साथ देना…यही एक काम बचा है, यही उनके लिए सबसे बड़ा काम है। TMC ने बंगाल में अपराध और भ्रष्टाचार का एक नया मॉडल पैदा कर दिया है।”