RSS Meeting: राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ और बीजेपी के बीच बेहतर समन्वय बनान के उद्देश्य से तीन दिवसीय समागम का आयोजन किया गया… लेफ्ट के गढ़ केरल में तीन दिन तक चली बैठक में कई सारे मुद्दों पर बातचीत हुई.. इस मीटिंग में संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे… बैठक में वैसे तो कई मुद्दों पर बात हुई.. लेकिन जाति जनगणना को लेकर खास तौर पर मंथन हुआ… और इस मुद्दे पर जब संघ के प्रचार प्रमुख से सवाल पूछा गया तो संघ ने अपना क्लियर स्टैंड बता दिया…
जाति जनगणना पर संघ का स्टैंड साफ
जाति बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है
जाति जनगणना को लेकर राजनीति ना हो
कास्ट सेंसस को सियासी हथियार ना बनाया जाए
जन कल्याण के लिए हो जाति जनगणना
सरकार को संख्या की जरूरत तो हमारा समर्थन है
हाल के दिनों जब जातिगत जनगणना की मांग ने जोर पकड़ी… तो संघ से भी इस पर सावल पूछे गए… हालांकि संघ जाति-विहीन समाज की बात कहते हुए एक तरीके से इस मुद्दे पर उदासीन रहा… न तो इसका समर्थन किया और न ही विरोध… हालांकि पिछले कुछ दिनों से देखे तो विपक्ष जाति जनगणना को बतौर टूल प्रयोग कर रहा है… विपक्ष के नेताओं ने स्लोगन दिया है… जिसकी जितनी भागीदारी… उसकी उतनी हिस्सेदारी… और इस मुद्दे को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी उठाते रहे हैं… ऐसे में संघ का ये स्टेटमेंट काफी अहम माना जा रहा है… संघ ने जातिगत जनगणना की बात कही… लेकिन इस पर राजनीति नहीं करने की बात कही.. इसी बीच कांग्रेस ने आरएसएस पर बड़ा आरोप लगाया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए पोस्ट में कांग्रेस ने आरएसएस को जातिगत जनगणना का विरोधी करार दिया है…