KKR Rinku Singh Biography: अपने धमाकेदार बल्लेबाजी से इतिहास रचने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाज रिंकू सिंह की चर्चा अब चारों तरफ हो रही है। रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटन और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए हाईवोल्टेज मुकाबले में गुजरात के मुंह में से जीत छीन कर ले आएं। रिंकू सिंह ने आखरी ओवर में लगातार पांच गेंदों पर 5 छक्के लगाकर कोलकाता को मैच 3 विकेट से जीता दिया। रिंकू ने 23 गेंदों पर ताबड़तोड़ नाबाद 42 रनों की पारी खेली। आपको इस रिपोर्ट में मैच विनर रिंकू सिंह की संघर्ष की कहानी बताते हैं। रिंकू सिंह की कहानी बेहद दिलचस्प है उन्हें पोछा लगाने तक की नौकरी मिली। फिर उन्होंने क्रिकेट को जुनून बनाया और अलीगढ़ से आईपीएल खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
अलीगढ़ से पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल खेला
रिंकू सिंह भारतीय क्रिकेटर हैं, जो उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से आते हैं। रिंकू लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज और राइट हैंडेड बॉलर हैं। 22 अक्टूबर 1997 को रिंकू का जन्म यूपी के अलीगढ़ जिले में हुआ था। रिंकू बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं, उनके पिता एलपीजी गैस सिलेंडर डिलीवरी मेन थे। जिनका नाम खानचंद्र सिंह हैं। उनकी मां वीणा देवी हाउसवाइफ हैं रिंकू के दो भाई-बहन है जिनका नाम जीतू सिंह और नेहा सिंह है।
कुलदीप यादव के साथ किया था टी 20 में डेब्यू
रिंकू सिंह ने 16 साल की उम्र में 5 जनवरी 2014 को यूपी के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने उस मैच में 87 गेंदों पर 83 रन बनाया था। उसके बाद रिंकू सिंह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 31 मार्च 2014 को अपना T20 डेब्यू विदर्भ के खिलाफ किया था। 5 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाकर उन्होंने अपनी छाप छोड़ी थी। कुलदीप यादव और जितेश शर्मा ने भी इसी मैच से अपना T20 डेब्यू किया था।फिर उसके बाद रिंकू सिंह ने एक कोचिंग सेंटर में पोछा लगाने की नौकरी ज्वाइन कर ली। उनके भाई ने उन्हें दिलवाई थी।
‘पोछा लगाने की जॉब मिली थी’
रिंकू ने खुद ने बताया कि, मुझे कोचिंग सेंटर में पोछा लगाने की नौकरी मिली। मेरे भाई ने मुझे यह नौकरी दिलाई थी। कोचिंग सेंटर वालों ने कहा कि सुबह-सुबह आकर पोछा लगा कर जाया करो। मैं यह नौकरी नहीं कर पाया और नौकरी छोड़ दी। मैं पढ़ भी नहीं पा रहा था, तो लगा कि अब क्रिकेट पर पूरा ध्यान लगाना चाहिए। मैंने सोच लिया कि क्रिकेट ही मुझे अब आगे ले जा सकता है और मेरे पास कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है।
रिंकू सिंह ने इतिहास रच दिया
गुजरात और केकेआर के बीच खेले गए आईपीएल 2023 के मुकाबले में रिंकू सिंह ने कमाल कर दिया। केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपनी हारी हुई टीम को जीत दिला दी। आखिरी ओवर की अंतिम 5 गेंदों पर रिंकू सिंह ने 5 छक्के लगाए और टीम को जीत दिला दी। केकेआर यह मैच 3 विकेट से जीत लिया है।
5 गेंदों पर 5 छक्के
204 रनों का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम ने वेंकटेश अय्यर और नीतीश राणा की दमदार पारी के दम पर मुकाबले में पकड़ बना रखी थी। लेकिन रशिद खान ने 17वें ओवर में हैट्रिक लेकर बाजी पलट दी। गुजरात को जीत की पूरी उम्मीद थी। आखिरी ओवर में जीत के लिए केकेआर को 29 रनों की दरकार थी। पहली गेंद पर उमेश यादव ने सिंगल लिया। इसके बाद रिंकू सिंह यश दयाल की बची हुई गेंद पर 5 छक्के जड़कर टीम को जीत दिला दी।