Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है। रियासी जिले में शिव खोड़ी मंदिर से तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुए आतंकी हमले में 10 लोगों का निधन हो गया है।हमले में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है।आतंकवादियों ने बस पर हमला कर दिया जिससे बस खाई में गिर गई। इस आतंकी हमले में अब तक 10 लोगों की जान बता दें कि आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल के साथ शपथ ली है। इसी दिन आतंकियों कायराना हरकत किया है। वहीं इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है।
राष्ट्रपति ने दुख व्यक्त किया
रियासी आतंकी हमले पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट करते हुए लिखा, “जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुए आतंकवादी हमले से मैं व्यथित हूँ। यह नृशंस कृत्य मानवता के विरुद्ध अपराध है, तथा इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए। पूरा देश पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़ा है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूँ।”
पीएम मोदी ने LG से की बात
वहीं घटना पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्थिति का जायजा लिया है और मुझे लगातार स्थिति पर नजर रखने को कहा है। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें जल्द ही दंडित किया जाएगा। माननीय प्रधानमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि सभी घायलों को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा देखभाल और सहायता प्रदान की जाए।”