India vs Afghanistan Rohit Sharma: अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला भी भारत ने जीत लिया।मैच डबल सुपरओवर से फाइनल हुआ लेकिन दो विवाद हुए।पहले सुपरओवर में अफगानिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए 16 रन बनाए थे।भारतीय टीम को जीत के लिए चाहिए थे 17 रन,5 गेंदों में india ने 15 रन स्कोर भी कर लिए। आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए थे लेकिन उससे पहले रोहित रिटायर्ड हर्ट हो गए।हालांकि लास्ट बॉल पर जयसवाल एक रन ही बना पाए।पहला सुपरओवर टाई हो गया।ऐसे में अगले सुपरओवर के लिए रोहित फिर बल्लेबाजी करने आए।बवाल इसी पर है।
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है की रिटार्यड हर्ट होने पर दो बारा बैटिंग की जा सकती है। लेकिन रिटार्यड आउट होने पर नहीं…अब रोहित आउट थे या हर्ट ये सवाल है।हालांकि, रोहित का फैसला इस वजह से था क्योंकि, अगर रोहित आखिरी बॉल पर रन आउट हो जाते तो वो अगले सुपर ओवर में बैटिंग नहीं कर पाते।इसी वजह से उन्होंने खुद रिटायर होकर रिंकू को बुलाया। और अगले सुपरओवर में रोहित बल्लेबाजी करने आए।अफगानिस्तान टीम से मैच के स्टार गुलाबदीन यही गलती कर बैठे थे..वो पहले सुपर ओवर में रन आउट हो गए थे।इसी वजह से उन्हों दूसरे सुपर ओवर में बैटिंग का मौका नहीं मिला।