PM Modi attends Wedding of Suresh Gopi’s Daughter: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में भाग्य सुरेश और श्रेयांश मोहन की शादी में शिरकत की। भाग्य सुरेश सुपरस्टार सुरेश गोपी की बेटी है। प्रधानमंत्री शादी में शामिल होने के लिए कोच्चि से हेलीकॉप्टर से गुरुवयूर पहुंचे और फिर सड़क मार्ग से मंदिर पहुंचे। पीएम मोदी जो शादी समारोह में मुख्य अतिथि थे। मंदिर में दर्शन के बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। भाग्य सुरेश और शेष मोहन की शादी में मलयालम सिनेमा के कई दिग्गज कलाकार भी शामिल हुए। आज हम आपको इस रिपोर्ट के जरिए बताएंगे कौन है सुरेश गोपी? जिसकी बेटी की शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से केरल पहुंचे हैं।
जानिए कौन है सुरेश गोपी?
सुरेश गोपी साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी के नेता है। उन्हें भाजपा ने साल 2019 में केरल के त्रिशूल लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया था। लेकिन वह चुनाव हार गए थे। इससे पहले वह केरल की विधानसभा चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक थे।2019 में चुनाव हारने के 2 साल बाद सुरेश गोपी एक बार फिर भाजपा की ओर से चुनाव मैदान में उतरे लेकिन दूसरी बार भी चुनाव हार गए। सुरेश गोपी राज्यसभा के मनोनीत सदस्य थे। उनका कार्यकाल अप्रैल 2022 में समाप्त हो गया। इस साल एक बार फिर वह त्रिशूल से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।
सुरेश गोपी का फिल्मी कैरियर
सुरेश गोपी ने मुख्य रूप से मलयालम फिल्मों में अभिनय किया है। इसके अलावा तमिल, तेलगु, कन्नड़ और कुछ हिंदी फिल्मों में भी उन्होंने अभिनय किया है। उन्हें 1998 में बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड भी मिला था। सुरेश गोपी ने मलयालम की ज्यादातर पॉलीटिकल एक्शन फिल्में की है। फिल्म में उनकी छवि एंग्री मैन वाली रही है।