Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में भव्य राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण चल रहा है। इसकी प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 7000 से ज्यादा देश-विदेश के मेहमान शामिल होंगे। इसको लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। वहीं इस कार्यक्रम से विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA ने दूरी बना ली है। सोनिया गांधी, लालू यादव अरविंद केजरीवाल के साथ साथ अखिलेश यादव एयर वाम दलों के नेताओं ने भी कार्यक्रम को बीजेपी और आरएसएस का बता कर आमंत्रण ठुकरा दिया है। लेकिन INDIA के सहयोगी दल आप के सांसद और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhjan Singh)ने कार्यक्रम में शामिल होने का ऐलान कर दिया है।
‘कोई भी जाए और कोई भी न जाए, मैं जरूर जाऊंगा’
अयोध्या में राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के निमंत्रण पर पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह कहते हैं, “यह हमारा सौभाग्य है कि इस समय यह मंदिर बन रहा है, इसलिए हम सभी को जाना चाहिए और आशीर्वाद लेना चाहिए।” .कोई भी जाए और कोई भी न जाए, मैं जरूर जाऊंगा…कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन सी पार्टी जाती है और कौन सी पार्टी नहीं, मैं जाऊंगा…अगर किसी को मेरे राम मंदिर जाने से कोई दिक्कत है, जिसे जो करना है वो कर ले…”।
केजरीवाल सहित INDIA ने कार्यक्रम का बायकॉट किया
बता दें कि 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए देश भर में लोगों को आमंत्रण दिया जा रहा है। लेकिन INDIA गठबंधन के नेताओं ने कार्यक्रम से दूरी बना ली है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो 22 जनवरी के बाद वहां पूरे परिवार के साथ दर्शन के लिए जाएंगे। वहीं अखिलेश यादव ने कहा था कि वो 22 जनवरी को कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे। वो बाद में जरूर राम लला का दर्शन करेंगे। वहीं सोनिया गांधी और मलिकार्जुन खरगे ने भी आमंत्रण लौटा दिया था।