Rajasthan Karanpur Vidhansabha By Election: कुछ दिन पहले ही राजस्थान की सत्ता में लौटी बीजेपी को बड़ा झटका लगा है।श्री गंगानगर जिले के श्रीकरणपुर सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को हरा दिया है।कांग्रेस की तरफ से रूपेंद्र सिंह कुन्नुर ने भजनलाल सरकार में मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को 11 283 मतों से हरा दिया है।बता दें कि चुनाव से पहले ही बीजेपी ने मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए बिना विधायक बने ही सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को मंत्री बना दिया था। लेकिन बीजेपी का प्लान सक्सेस नहीं हो पाया।
इस वजह से हुआ उपचुनाव
राजस्थान में पिछले साल नवंबर में विधानसभा चुनाव हुए थे। चुनाव के दौरान ही श्री गंगानगर जिले के श्रीकरणपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर की लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई थी। जिसके बाद अब हुए उपचुनाव में उनके पुत्र रूपेंद्र सिंह कुन्नुर को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया था।वहीं बीजेपी की तरफ से सुरेंद्र पाल सिंह टीटी चुनाव लड़ रहे थे। लेकिन एक महीने बाद ही हुए उपचुनाव में बीजेपी को झटका लगा है।स्थानिए लोगों के मुताबिक कांग्रेस ने सहानुभूति कार्ड खेलते हुए रूपेंद्र सिंह कुन्नुर को टिकट दिया था।कांग्रेस की ये चाल सफल हुई और कांग्रेस ने इस सीट पर चुनाव जीत लिया।
अशोक गहलोत ने बीजेपी पर साधा निशाना
रूपेंद्र सिंह कुन्नुर के जीत पर कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम अशोत गहलोत ने ट्विट कर बधाई दी है। उन्होंने X पर लिखा कि, ‘श्रीकरणपुर में कांग्रेस प्रत्याशी श्री रुपिन्दर सिंह कुन्नर को जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह जीत स्व. गुरमीत सिंह कुन्नर के जनसेवा कार्यों को समर्पित है।श्रीकरणपुर की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के अभिमान को हराया है। चुनाव के बीच प्रत्याशी को मंत्री बनाकर आचार संहिता और नैतिकता की धज्जियां उड़ाने वाली भाजपा को जनता ने सबक सिखाया है।’