Rahul Gandhi New Look: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपनी दादी की वजह से काफी सुर्खियों में रहे थे हालांकि अब राहुल गांधी ने अपना पूरा लुक बदल लिया है। राहुल गांधी की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें उनका बहुत दिनों बाद अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। राहुल गांधी की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह अपने दाढ़ी को ट्रीम करा दिया है। साथ ही उन्होंने अपना हेयरकट में भी बदलाव किया है।
इमरान प्रतापगढ़ी ने राहुल का फ़ोटो किया शेयर
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने राहुल गांधी की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है। इस तस्वीर में राहुल गांधी ब्लैक सूट में नजर आ रहे हैं। साथ ही उनका हेयरकट भी बदला हुआ दिखाई दे रहा है। उन्होंने अपनी दाढ़ी को भी ट्रिम करा लिया है। इमरान प्रतापगढ़ी ने फोटो को ट्वीट कर लिखा कि, ‘राहुल का यह नया लुक शानदार है’।
ब्रिटेन दौर पर हैं राहुल गांधी
बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बहुत दिनों बाद विदेशी दौरे पर गए हैं। कांग्रेस के सूत्रों के हिसाब से राहुल गांधी सात दिवसीय ब्रिटेन दौरे पर गए हैं। राहुल यहां प्रसिद्ध कैम्बिंज यूनिवर्सिटी में लेक्चर देंगे। इस दौरान वह भारतीय प्रवासी समूह को संबोधित भी करेंगे।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की भारत जोड़े यात्रा बीते 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी करीब 4000 किलोमीटर की यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कई राज्यों का दौरा किया। इस दौरान कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में आम आदमी से लेकर कई नामचीन हस्तियों ने भी शिरकत की थी।