Rahul Gandhi New Video: कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में दौरे शुरू कर दिए हैं। लगातार दौरे शुरू कर दिए हैं। कल हाथरस हादसे के पीड़ितों से मुलाकात की उसके बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोको पायलट से मुलाकात कर उनकी समस्या को जाना। वहीं कुछ दिनों पहले उन्होंने दिल्ली में रह रहे मजदूरों से मुलाकत की था। उस दौरान राहुल गांधी ने मजदूरों से उनकी समस्या को लेकर बात की थी। अब राहुल गांधी ने इसका वीडियो शेयर की है।
श्रमिकों को उनका पूरा हक़ दिला कर रहूंगा-राहुल
राहुल गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, GTB नगर में रेहड़ी-पटरी वालों और दिहाड़ी मजदूरों से मिलकर उनके जीवन संघर्ष को क़रीब से जानने का मौका मिला।जो ‘भविष्य का भारत’ बना रहे हैं, उनके अपने परिवार का भविष्य खतरे में है।भारत के मेहनतकश श्रमिकों को उनका पूरा हक़, सुरक्षा और सम्मान दिला कर रहूंगा – ये संकल्प है।
पीएम मोदी पर साधा निशाना
वहीं राहुल गांधी ने आगे लिखा कि, ‘नरेंद्र मोदी की सरकार में ‘भारत बनाने वालों’ को भयंकर कष्ट झेलना पड़ रहा है।मज़दूर एक दिन की कमाई से चार-चार दिन घर चलाने को मजबूर हैं। बचत के नाम पर एक पाई नहीं और ब्याज भरने की चिंता में वह पेट काट कर अपना जीवन गुजार रहे हैं’।