Bharat Jodo Yatra in Kashmir: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा श्रीनगर के लाल चौक पहुंच गई। यहां राहुल गांधी ने तय कार्यक्रम के मुताबिक ध्वजारोहण किया। तिरंगा फहराते ही कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में गजब का जोश देखने को मिला। इस दौरान राहुल गांधी के साथ उनकी बहन एवं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रही। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। लाल चौक के आसपास के पूरे इलाके को सील कर दिया गया और सिटी सेंटर के चारों तरफ बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया। राहुल गांधी आज शाम 5:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे।
लाल चौक पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “लाल चौक से भारत का तिरंगा पहाड़ा कर हमने यह दिखाया है कि ना तो नफरत चलेगी ना बटवारा और ना ही विभाजन इस देश में प्रेम मोहब्बत और भाईचारा ही चलेगा। मोदी सरकार को बेरोजगारी और महंगाई पर जवाब देना पड़ेगा। आज देश में नफरत और विभाजन का माहौल है। 140 करोड़ लोग देश के प्रधानमंत्री से भी बड़े हैं। वह मोदी हो या कोई और….. इस देश के लोग ही इस देश का झंडा हैं। आज हम देश को फिर से जोड़ने का ऐलान कर रहे हैं।
30 जनवरी को समाप्त हो जाएगी ये यात्रा
लाल चौक के बाद भारत जोड़ो यात्रा शहर के बुलेवार्ड क्षेत्र में नेहरू पार्क की तरफ बढ़ेगी, जहां 4080 किलोमीटर लंबी इस पदयात्रा का 30 जनवरी को समापन हो जाएगा। यह यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और देश भर के 75 जिलों से गुजर चुकी है।
30जनवरी को एक जनसभा को संबोधित करेंगे
जानकारी के मुताबिक सोमवार को राहुल गांधी श्रीनगर में एमए रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में तिरंगा फहराएंगे। जिसके बाद एसके स्टेडियम में एक जनसभा को आयोजित की जाएगी। इस जनसभा के लिए देश भर के 23 विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। देखना अब यह होगा कि राहुल की इस विशाल जनसभा में कौन-कौन से बड़े नेता शामिल होते हैं।