Home खेल Rahul Dravid: राहुल द्रविड़ ने फिर दिखाया बड़ा दिल, कहा मुझे ज्यादा नहीं अन्य कोच के बराबार पैसे मिले

Rahul Dravid: राहुल द्रविड़ ने फिर दिखाया बड़ा दिल, कहा मुझे ज्यादा नहीं अन्य कोच के बराबार पैसे मिले

0
Rahul Dravid: राहुल द्रविड़ ने फिर दिखाया बड़ा दिल, कहा मुझे ज्यादा नहीं अन्य कोच के बराबार पैसे मिले

Rahul Dravid Refuses BCCI’s Bonus: राहुल द्रविड़ को खेल का सबसे जेंटलमैन क्रिकेटर माना जाता है… बहुत कम ऐसा हुआ है, जब द्रविड़ किसी विवाद में फंसे हों… उनके खेल और व्यक्तित्व का हर कोई कायल है..अब एक ऐसी बात सामने आई है जिस पर हर कोई कुर्बान हो जाएगा… उनके शानदार व्यक्तित्व का एक और उदाहरण उस समय देखने को मिला है.

सभी कोचों को मिले बाराबर पैसा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के लिए घोषित 125 करोड़ रुपये की राशि में से 5 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि का आधा हिस्सा छोड़ने का फैसला किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो द्रविड़ ने बोर्ड से अपने नकद पुरस्कार को भी घटाकर 2.5 करोड़ रुपये करने के लिए कहा….. इसके पीछे की वजह है… वे बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कोचों की तुलना में अधिक पैसा नहीं लेना चाहते थे. सूत्रों का कहना है कि राहुल अपने बाकी सहयोगी स्टाफ के बराबर बोनस राशि (2.5 करोड़ रुपये) चाहते थे.

राहुल द्रविड़ ने दिखाया बड़ा दिल
दरअसल, बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 125 करोड़ रुपए की पुरुष्कार की घोषणा की थी. जिसमें मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को 5 करोड़ और अन्य सहयोगी कोच को 2.5 करोड़ रुपए दिया जाना है. अब राहुल द्रविड़ ने बड़ा दिल दिखाते हुए अन्य कोच के बराबर ही 2.5 करोड़ लेने का फैसला किया. अब इसकी चर्चा चारों ओर हो रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here