Poonch Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हुए आतंकी हमले में वायु सेना का एक जवान शहीद हो गया. हमला 4 मई की शाम को सुरनकोट के सनाई गांव में हुआ. अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने एयरफोर्स की गाड़ियों के काफिले पर गोलीबारी की थी. हमले में चार जवान घायल भी हुए हैं. उनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है….काफिले में दो सैन्य वाहन शामिल थे. आतंकियों ने एक वाहन को निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. सूत्रों ने बताया कि आतंकवादी गतिविधि की रिपोर्ट के बाद पिछले कुछ दिनों से मेंढर और सुरनकोट के बीच इलाके में तलाशी अभियान चल रहा था.
वहीं जम्मू कश्मीर का पुंछ अब आतंकियों का अड्डा बन गया है. सुरक्षाबलों के साथ पुंछ में लगातार मुठभेंड़ हो रहे हैं. पिछले 30 महीने में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच लगातार हमले हो रहे हैं.इस हमले में 21 जवान शहीद हो गए हैं.
पुंछ में 30 महीने में छठी वारदात
SUB HEADER- 21 जवानों की शहादत !
पिछले 30 महीनों में आतंकी हमले की ये छठी घटना
2021 से शुरू हुई घटनाओं में अब तक 21 जवान शहीद, कई घायल
11 अक्तूबर 2021
चमरेड इलाके में घात लगाकर हमला, JCO समेत 8 शहीद
20 अक्तूबर 2021
भाटादूड़िया में सर्च ऑपरेशन के दौरान हमले में 6 जवान शहीद
20 अप्रैल 2023
भाटादूड़िया इलाके में वाहन को घेरकर ग्रेनेड अटैक और गोलीबारी, 5 शहीद
21 दिसंबर 2023
डेरा की गली सावनी इलाके में मिलिट्री वाहन पर हमला, 4 शहीद, 2 घायल
12 जनवरी 2024
कृष्णा घाटी के दराती में सैन्य वाहनों पर फायरिंग, नुकसान नहीं
04 मई 2024
पुंछ के सूरनकोट में एयरफोर्स के वाहनों पर हमला
एक जवान शहीद, पांच घायल