PM Modi Tweet Ram Aayenge: अयोध्या में भव्य राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण चल रहा है। इसकी प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 7000 से ज्यादा देश-विदेश के मेहमान शामिल होंगे। इसको लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरे देश का माहौल राममय हो चुका है। चारों तरफ अलग-अलग सिंगरों द्वारा राम भजन गाए जा रहे हैं। आजकल एक ऐसा ही भजन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसका बोल है… ‘राम आएंगे’ अब यह गीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक भी पहुंच गई है और उन्हें बहुत पसंद आया है। पीएम मोदी को यह गीत इतना पसंद आया कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर गाने के लिंक को शेयर किया है।
पीएम मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। भजन ‘राम आएंगे…’ की यूट्यूब लिंक को अपने एक्स के हैंडल से पोस्ट किया है। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने लिंक को शेयर करते हुए लिखा है कि, श्री राम लाल के स्वागत में स्वाती मिश्रा जी का भक्ति से भरा यह भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है।
जानिए कौन है स्वाति मिश्रा?
इस भजन को अपनी आवाज दी है स्वाति मिश्रा ने जो बिहार के छपरा जिले की रहने वाली है। इस भजन से पहले स्वाति मिश्रा के छठ के कई गाने सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे। अब उनका ‘राम आएंगे…’भजन भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। लोग इस गाने के साथ रील शेयर कर रहे हैं। अब उनके इस गाने के फैन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हो गए हैं। स्वती मिश्रा की बात की जाए तो स्वाति भोजपुरी और हिंदी की लोकगीत गाती है। फिलहाल वे में मुंबई में रहती हैं।
पीएम ने रामभजन शेयर करने की अपील की
पीएम मोदी ने राम मंदिर के शुभारंभ से पहले लोगों से अपील की है कि वे श्रीराम भजन हैस टैग के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें। उन्होंने खुद भी स्वाती मिश्रा का भजन शेयर किया है। अपने मन की बात प्रोग्राम में पीएम ने कहा था, “क्यों न हम सभी मिलकर भगवान राम से जुड़ी सारी रचनाओं को एक कॉमन हैस टैग के साथ शेयर करें। मेरी आप सभी लोगों से गुजारिश है कि, कि #SHRIRAMBHAJAN के साथ आप भजन, कविताएं, गद्य और अन्य रचनाएं सोशल मीडिया पर शेयर करें।”