PM Modi Reacts on Rahul Gandhi Statement: PM नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना के दौरे पर पहुंचे। जगतियाल में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया।पीएम मोदी ने कहा कि, “एक ओर शक्ति के विनाश की बात करने वाले लोग हैं, दूसरी ओर शक्ति की पूजा करने वाले लोग हैं। मुकाबला 4 जून को हो जाएगा कि कौन शक्ति का विनाश कर सकता है और कौन शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त कर सकता है।” बता दें कि कल राहुल गांधी ने INDIA की रैली में शक्ति शब्द का जिक्र करते हुए कहा था कि, “मैं शक्ति से लड़ रहा हूं।”
“मेरे लिए हर मां, बेटी शक्ति का रूप है”
PM नरेंद्र मोदी ने रैली में आगे कहा कि,”कल मुंबई में INDI गठबंधन की रैली थी और चुनाव घोषित होने के बाद INDI गठबंधन की पहली और उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण रैली थी। उस रैली में उन्होंने अपना घोषणा पत्र जारी किया। उनका पहला एलान क्या है कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है। मेरे लिए हर मां, बेटी शक्ति का रूप है।”
‘घोषणापत्र शक्ति को खत्म करने के लिए जारी किया’
PM नरेंद्र मोदी ने कहा, “कल शिवाजी पार्क में INDI गठबंधन ने अपना घोषणापत्र शक्ति को खत्म करने के लिए जारी किया है। मैं इस चुनौती को स्वीकार करता हूं और मैं इस शक्ति स्वरूपा माताओं बहनों की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा, जीवन खपा दूंगा…क्या भारत की धरती पर कोई शक्ति के विनाश की बात कर सकता है क्या?”
राहुल गांधी ने क्या कहा था?
दरअसल, विपक्षी दलों की गठबंधन ने मुंबई के शिवाजी पार्क से अपना घोषणा पत्र जारी किया। उसी दौरान लोगों को संबोधित करते हुए शक्ति के खिलाफ़ लड़ने का ऐलान किया। उन्होंने कहा वहीं राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा क, “हिंदू धर्म में एक शब्द है ‘शक्ति’। हम एक शक्ति के खिलाफ लड़ रहे हैं। सवाल यह है कि वह शक्ति क्या है। राजा की आत्मा ईवीएम में है। यह सच है। राजा की आत्मा ईवीएम में है और हर देश की संस्था, ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग में। महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ नेता ने कांग्रेस छोड़ दी और मेरी मां के सामने रोते हुए कहा, ‘सोनिया जी, मुझे शर्म आती है कि मेरे पास इस शक्ति से लड़ने की शक्ति नहीं है। मैं जेल नहीं जाना चाहता.’ हजारों लोगों को इस तरह की धमकी दी गई है।”