प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात में सोमनाथ मंदिर के पास निर्मित सर्किट हाउस का उद्घाटन किया है. वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सर्किट हाउस का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोगी ने अपने संबोधन में कहा कि दुनिया के कई देशों की अर्थव्यवस्था में पर्यटन के योगदान की चर्चा होती है. लेकिन भारत के तो हर राज्य में ऐसी ही सुविधाएं है. पीएम मोदी ने कहा आप किसी भी राज्य का नाम लीजिए. गुजरात का नाम लेंगे तो सोमनाथ जैसे स्थान मन में आते हैं. उत्तर प्रदेश का नाम लेंगे तो अयोध्या, मथुरा, काशी, और विंध्याचल छा जाते हैं. आम लोगों का हमेशा मन करता है, इन सब जगह पर जाने का अवसर मिले.
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार उत्तराखंड का नाम लेते ही बद्रीनाथ और केदारनाथ और हिमाचल प्रदेश का नाम लेने पर ज्वाला देवी जैसे तीर्थाटन मन में आ जाएंगे. गौरतलब है कि इस नए सर्किट हाउस का निर्माण 30 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है और ये सोमनाथ मंदिर के पास ही स्थित है. इसमें सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनमें वीआईपी और डीलक्स कमरे, सम्मेलन कक्ष और सभागृह शामिल हैं. कमरों की बनावट ऐसी है कि वहीं से लोग समुद्र का नजारा भी देख सकते है.
पीएम ने कहा कि अलग अलग राज्यों से, देश और दुनिया के अलग अलग कोनों से सोमनाथ मंदिर में दर्शन करने हर साल तकरीबन 1 करोड़ श्रद्धालु आते हैं. ये श्रद्धालु जब यहां से वापस जाते हैं, तो अपने साथ कईं नए अनुभव, कईं नए विचार और एक नई सोच लेकर जाते हैं. बता दें कि इस सर्किट हाउस को इस तरह से बनाया गया है कि इसके हर कमरे को सी-फेसिंग रखा गया है. यानी सभी कमरों से समुद्र दिखता है. पीएमओ कार्यालय की ओर से बताया गया कि सोमनाथ मंदिर के आसपास कोई सरकारी सुविधा उपलब्ध नहीं थी. ऐसे में यह सर्किट हाउस सभी आवश्यकताओं को पूरा करेगा.