Loksabha Election 2024: प्रधानमंत्री मोदी मिशन 2024 पर जोर शोर से जुट गए हैं। इसी को लेकर बंगाल का ताबड़तोड़ दौरा कर रहे हैं। आज उन्होंने बंगाल में भारत की पहली अंडर वाटर मेट्रो की सौगात दी पीएम मोदी ने हुगली नदी के नीचे चलने वाली वाटर मेट्रो का लोकार्पण किया। इसके बाद साउथ 24 परगना जिले में आयोजित महिला सम्मेलन में संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से मुलाकात की। वहीं रैली को सम्बोधित करते हुए टीएमसी और ममता बनर्जी पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि TMC सरकार बंगाल की महिलाओं के गुनाहगारों को बचाने के लिए पूरी शक्ति लगा रही है।
‘तुष्टिकरण और टोलाबाजों के दबाव में काम करने वाली TMC…’
बंगाल पर TMC नाम का ग्रहण लगा हुआ है।वो इस राज्य के विकास को आगे नहीं बढ़ने दे रहा। इसलिए आप सभी बहनों को इंडी गठबंधन को हराना हैं, देश के कोने-कोने में कमल खिलाना हैं।तुष्टिकरण और टोलाबाजों के दबाव में काम करने वाली TMC सरकार कभी भी बहन बेटियों को सुरक्षा नहीं दे सकती। दूसरी तरफ भाजपा की केंद्र सरकार है, जिसने बलात्कार और रेप जैसे संगीन अपराध के लिए फांसी की सजा तक की व्यवस्था की है।संकट के समय बहनें आसानी से शिकायत कर सकें, इसके लिए महिला हेल्पलाइन बनाई गई है।लेकिन TMC सरकार इस व्यवस्था को यहां लागू नहीं होने दे रही है।ऐसी महिला विरोधी TMC सरकार महिलाओं का कभी भला नहीं कर सकती।
पीएम मोदी ने सुनाई अपनी बचपन की कहानी
मैं बहुत छोटी आयु में घर छोड़कर, एक झोला लेकर चल पड़ा था।देश के कोने-कोने में भटक रहा था, कुछ खोज रहा था।मेरी जेब में कभी एक पैसा नहीं रहता था।लेकिन देशवासियों को जानकर गर्व होगा कि मेरा देश, मेरे देश की माताएं बहनें और मेरे देश का हर परिवार कैसा है!
‘बिना एक पैसे के कंधे पर झोला लेकर घूमता रहा, लेकिन मैं एक दिन भी भूखा नहीं रहा’
जेब में एक पैसा नहीं होता था और न ही मैं भाषा जानता था, लेकिन कोई न कोई परिवार, कोई न कोई बहन मुझसे पूछ लेते थे कि भाई कुछ खाना खाएं हो या नहीं।आज मैं देशवासियों को बता रहा हूं कि वर्षों तक मैं बिना एक पैसे के कंधे पर झोला लेकर घूमता रहा, लेकिन मैं एक दिन भी भूखा नहीं रहा।इसीलिए मैं कहता हूं कि ये 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है।