One Nation One Election: देश में वन नेशन वन इलेक्शन की मंजूरी मोदी कैबिनेट ने दे दी.. वन नेशन वन इलेक्शन के लिए बनाई गई रामनाथ कोविंद कमेटी की सिफारिश को कैबिनेट ने सर्वसम्मति से ओके कर दिया… केंद्रीय कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए मोदी सरकार के मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में वन नेशन-वन इलेक्शन पर बिल पेश किया जाएगा.
फैसले पर राजनीति शुरू
वहीं सरकार के इस फैसले पर राजनीति भी शुरू हो गई है. मायावती की पार्टी बीएसपी ने इसका समर्थन किया है तो कई कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने इसका विरोध किया है.कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी… उन्होंने कहा कि ये प्रैक्टिकल नहीं है… जिस पर अश्विनी वैष्णव ने प्रतिक्रिया दी… और कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर आम लोगों खासकर युवाओं का रिसपॉन्स काफी पॉजिटिव है.
पीएम मोदी ने दी बधाई
‘One Nation, One Election पर पीएम मोदी ने भी X पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि,कैबिनेट ने एक साथ चुनाव पर उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है. मैं इस प्रयास का नेतृत्व करने और हितधारकों की एक विस्तृत श्रृंखला से परामर्श करने के लिए हमारे पूर्व राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद जी को बधाई देता हूं.