NewsClick Journalist Raid: चीन से फंडिंग के आरोपों से घिरी न्यूजक्लिक वेवसाइट के कई ठिकानों पर मंगलवार(3 अक्टूबर 2023) सुबह से ही छापेमारी जारी है।दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने न्यूजक्लिक के एडिटर इन चीफ प्रबीर पुरकायस्थ के साथ ही न्यूजक्लिक से जुड़े 30 से अधिक ठिकानों पर एक साथ दबिस दी है।वहीं पुलिस ने आतंकी संबंधों की जांच के लिए UAPA के तहत पत्रकार उर्मिलेश, अभिसार शर्मा और अनिंदोय चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने कई दस्तावेजों को भी किया जब्त
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कुछ पत्रकारों के मोबाइल और लैपटॉप से डंप डाटा रिकवर किया गया है। उर्मिलेश और अभिसार शर्मा जैसे कुछ पत्रकारों को पुलिस की स्पेशल सेल के लोधी रोड स्थित दफ्तर ले कर आया गया है।पुलिस ने न्यूजक्लिक के दफ्तर से भारी मात्रा में दस्तावेज जब्त किए हैं।
पत्रकारों की गिरफ्तारी पर बोले लालू यादव
न्यूजक्लिक से जुड़े लोगों के घरों पर छापेमारी और पत्रकारों को गिरफ्तार करने को लेकर राजद प्रमुख लालू यादव मे मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘मोदी सरकार की सचाई दिखाने वाले पत्रकारों को डराना चाहती है मोदी सरकार। अभिसार शर्मा, उर्मिलेश, संजय राजौरा, सुहैल हाशमी के घर पर दिल्ली पुलिस ने रेड की है। न्यूज क्लिक से जुड़े हुए लोगों के घरों पर रेड करते हुए फोन व लैपटॉप सीज किए गए हैं।लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को कुचलना कायरता पूर्ण कार्यवाही है मोदी सरकार सचाई से डर रही है।‘