New Zealand Jersey: आगामी आईसीसी वर्ल्ड कप का जल्द ही आगाज होने वाला है। इसको लेकर तैयारियां भी जोरों पर चल रही है। वहीं इस बीच कई टीमों ने अपनी नई जर्सी की झलक दे दी है। कुछ दिन पहले ही भारत और पाकिस्तान ने अपनी नई जर्सी की लुक शेयर की थी। वहीं अब न्यूजीलैंड की टीम ने भी अपनी नई जर्सी की लुक सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है।
कीवी टीम ने जर्सी की झलक इंस्टाग्राम पोस्ट से दिखाई
कीवी टीम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से नई जर्सी की झलक दी, जिसमें डेवॉन कॉनवे और डेरिल मिचेल नई जर्सी के साथ पोज देते हुए नजर आए। जर्सी का उपरी हिस्सा ग्रे कलर का दिखाई दे रहा है वहीं निचला भाग काले रंग का है। न्यूजीलैंड टीम ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ऑस्ट्रेलिया में टी 20 वर्ल्ड कप के लिए हमारी टी शर्ट। कीवी टीम की यह जर्सी रेट्रो लुक में नजर आ रही है। इसमें 90 के दशक में टीम द्वारा पहनी गई पुरानी जर्सी की झलक देखी जा सकती है।
आपको बता दें कि टी 20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया जा रहा है। 16 देशों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी जबकि फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम ने इससे पहले 20 सितंबर को अपने स्कवॉड का भी ऐलान कर दिया था। टीम अनुभवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल रिकॉर्ड सातवीं बार ब्लैककैप्स के लिए खेलेंगे।
आपको बता दें कि 2021 टी 20 विश्व कप में न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में पहुंची थी, लेकिन डेविड वार्नर औऱ मिचेल मार्श की खतरनाक बल्लेबाजी के बदौलत न्यूजीलैंड को फाइल में हार का सामना करना पड़ा था, हालांकि कप्तान केन विलियमसन ने इस मुकाबले में बेहतरीन 85 रनों की पारी खेली थी। इस साल भी केन न्यूजीलैंड की कमान संभालने के लिए तैयार है।
टी 20 विश्व कप 2022 के लिए न्यूजीलैंड की टीम
केन विलियमसन, फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल , एडम मिल्ने , डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स , मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी , टिम साउदी