Nitish Kumar on NDA Meeting: आज एनडीए संसदीय दल की बैठक संसद भवन के सेंट्रल हॉल में हुई। इस बैठक एनडीए के सभी साथी मौजूद रहे। सभी सांसदों ने पीएम मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना। वहीं इस सभा में दिए नीतीश कुमार के भाषण की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ ऐसा कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुस्करा उठे। नीतीश ने कहा कि इधर-उधर जो थोड़ा-बहुत जीत गए हैं न, अगली बार सब हारेगा।
‘हम तो चाहते थे आजे शपथ ग्रहण हो…’
वहीं उन्होंने कहा कि, ‘हम तो चाहते थे आजे शपथ ग्रहण हो जाए। लेकीन इन लोगों ने संडे का दिन तय किया है। वहीं उन्होंने कहा कि, विपक्ष वाला सब बिना मतलब का बात बोलता है।अब आगे किसी के लिए कोई गुंजाइश नहीं है।मोदी जी जो कहेंगे हम उनकी बात मानेंगे।अब मोदी जी को छोड़ कर कभी जाने वाले नहीं हैं।’
‘अगली बार सब हारेंगे’
बिहार के मुख्यमंत्री और JDU नेता नीतीश कुमार ने आगे कहा, “हमारी पार्टी JDU, भाजपा संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती है। यह बहुत खुशी की बात है कि 10 साल से ये पीएम हैं और फिर पीएम होने जा रहे हैं। इन्होंने पूरे देश की सेवा की है और उम्मीद है कि अगली बार सब पूरा कर देंगे। हम लोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे। हमें लगता है कि अगली बार जब आएंगे तो कुछ सीट जो ये(विपक्ष) जीत गए हैं अगली बार सब हारेंगे।”