MP Syllabus: मध्य प्रदेश के स्कूलों-कॉलेजों में अब भगवान श्री राम और श्री कृष्ण को पाठ्यक्रम में पढ़ाए जाएगा…अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, हम भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण से संबंधित तथ्य स्कूल और उच्च शिक्षा के सिलेबस में शामिल किया जाएगा.मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मंत्रालय में उच्च शिक्षा विभाग की बैठक भी ली. इस दौरान उन्होंने कई दिशा-निर्देश जारी किए. और इसी बैठक में उन्होने इसे लेकर भी निर्देश दिए.
CM मोहन यादव ने दी जानकारी
CM मोहन यादव ने कहा कि, प्रदेश सरकार ने दोनों श्री राम और श्री कृष्ण पथ गमन का काम हाथ में लिया है. दूसरी ओर, एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि राम और कृष्ण हमारे आदर्श हैं. उन्हें पढ़ाया जाना चाहिए. अब MP सरकार के इस फैसले की चर्चा पूरे देश में हो रही है.