PM Modi Mhadev Gaming app: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए 7 वनंबर को मतदान होना है। इसी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टी कमर कस चुकी है। इसी क्रम में आज पीएम मोदी दुर्ग में रैली को संबोधित किया।पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित कतरे हुए महादेव गेमिंग ऐप के जरिए हुए भ्रष्टाचार की चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने महादेव को भी नहीं छोड़ा और अवैध सट्टेबाजी ऐप के जरिए भ्रष्टाचार से अपनी तिजोरी भरी है।बता दें कि महादेव सट्टेबाजी ऐप को लेकर ED ने कल दावा किया था कि, सीएम ने भी महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटर्स से 508 करोड़ रुपए लिए हैं। वहीं आज पीएम ने इसकी चर्चा कर इस मामले को और तूल दे दी है।
‘मुख्यमंत्री क्यों बौखला गए हैं?’
पीएम मोदी ने कहा कि, ‘छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने तो महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा है।2 दिन पहले ही रायपुर में बहुत बड़ी कार्रवाई हुई है, रुपयों का बहुत बड़ा ढेर मिला है।लोग कह रहे हैं कि ये पैसा सट्टेबाजों का है, जुए का खेल खेलने वालों का है, जो उन्होंने छत्तीसगढ़ के गरीबों और नौजवानों को लूट कर जमा किया है।मीडिया में आ रहा है कि इस पैसे के तार छत्तीसगढ़ के….तक जा रहे हैं।यहां की सरकार और मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ की जनता से बताना चाहिए कि दुबई में बैठे इस घोटाले के आरोपियों के साथ उनके क्या संबंध हैं।आखिर ये पैसा पकड़े जाने के बाद यहां के मुख्यमंत्री क्यों बौखला गए हैं?’
मुफ्त राशन योजना अगले 5 साल के लिए बढ़या गया
वहीं पीएम मोदी ने आगे कहा कि, हमने ऐसी नीतियां बनाई कि हर गरीब अपनी गरीबी का खात्मा करने के लिए सबसे बड़ा सिपाही बनकर मोदी का साथी बन गया।भाजपा सरकार ने बहुत धैर्य और ईमानदारी से काम किया।मोदी के लिए देश की सबसे बड़ी जाति एक ही है गरीब।जो गरीब है, मोदी उसका सेवक है, उसका भाई है, उसका बेटा है।मैंने निश्चय कर लिया है कि देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देने वाली योजना को भाजपा सरकार अब अगले 5 साल के लिए और बढ़ाएगी।