BSP Chief Mayavati Press Conference: INDIA गठबंधन में जाने की अटकलों के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने बड़ा ऐलान किया है। बसपा सुप्रीमो ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा 2024 चुनाव में BSP पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी, हम किसी विरोधी पार्टी के साथ नहीं है। बसपा का किसी पार्टी से गठबंधन नहीं। BSP के लोग चुनाव की तैयारी करें, अकेले लड़ेंगे।
इस वजह से मायावती अकेले चुनाव लड़ेंगी
अपने जन्मदिन पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूर्व सीएम मायावती ने कहा कि गठबंधन करने से पार्टी को फायदा कम, नुकसान ज्यादा होता है और हमारा वोट प्रतिशत भी घट जाता है। गठबंधन करके बीएसपी का पूरा वोट गठबंधन की पार्टी को चला जाता है जबकि उस गठबंधन का वोट, विशेषकर अपर कास्ट वोट बसपा को नहीं मिलता है।
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर क्या बोलीं?
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, “मुझे राम मंदिर रे प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला है, मैंने इसपर कोई फैसला नहीं लिया है क्योंकि मैं अपने पार्टी के काम में व्यस्त हूं लेकिन अयोध्या में 22 जनवरी को जो कार्यक्रम हो रहा है उसका हम स्वागत करते हैं। आगे चलकर अगर बाबरी मस्जिद को लेकर ऐसा कोई कार्यक्रम होता है तो उसका भी हम स्वागत करेंगे। हमारी पार्टी धर्मनिरपेक्ष पार्टी है, हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं।”
राजनीति से संन्यास के सवाल पर दिया बयान
राजनीति से संन्यास लेने के सवाल पर बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, “पिछले महीने मैंने आकाश आनंद को अपना एकमात्र उत्तराधिकारी घोषित किया था जिसके बाद मीडिया में यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि मैं जल्द ही राजनीति से संन्यास लेने वाली हूं। मैं बताना चाहूंगी कि इन अटकलों में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है…”