Loksabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट पर बीते कई दिनों से संशय बना हुआ था जो कि आज खत्म हो गया. बीजेपी ने बृजभूषण शरण सिंह के छोटे बेटे करण भूषण को कैसरगंज से टिकट दे दिया है. बता दें कि,बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. अब उनके बेटे को टिकट देने पर महिला पहलवानों ने प्रतिक्रिया दी है. ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, देश की बेटियाँ हार गई, बृजभूषण जीत गया.
‘आपने देश की करोड़ों बेटियों का हौसला तोड़ दिया है’
साक्षी मलिक ने आगे लिखा कि, हम सबने अपना करियर दांव पे लगाया, कई दिन धूप बारिश में सड़क पर सोये. आज तक बृजभूषण को गिरफ़्तार नहीं किया गया. हम कुछ नहीं माँग रहे थे, सिर्फ़ इंसाफ़ की माँग थी.गिरफ़्तारी छोड़ो, आज उसके बेटे को टिकट देके आपने देश की करोड़ों बेटियों का हौसला तोड़ दिया है.टिकट जाएगी तो एक ही परिवार में, क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमज़ोर होती है ? प्रभु श्री राम के नाम पर सिर्फ़ वोट चाहिए, उनके दिखाए मार्ग का क्या?
उम्मीदवार का ऐलान करने में लगा टाइम
बता दें कि बीजेपी में लगभग सभी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी थी। अंतिम में इस सीट पर उम्मीदवार का ऐलान किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर पहलवानों के द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप की वजह से बीजेपी बृजभूषण को इस बार टिकट नहीं दिया है। और उनके बेटे को भी टिकट देने में इतना टाइम लगाया है।