Gautam Gambhir Quit Politics: पूर्वी दिल्ली से BJP सांसद और भारत के स्टार क्रिकेटर गौतम गंभीर ने सक्रिय राजनीति छोड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने BJP अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर उनको ज़िम्मेदारी से मुक्त करने की गुजारिश की है। इसका मतलब गौतम गंभीर अब चुनाव नहीं लड़ेंगे।काफी समय से चर्चा चल रही थी कि बीजेपी इस बार गौतम गंभीर को टिकट नहीं देगी, इसी चर्चा के बीच गौतम गंभीर ने जो ट्वीट करके यह जानकारी दी है उससे काफी कुछ साफ हो गया है। अब बीजेपी पूर्वी दिल्ली क्षेत्र से किसी और उम्मीदवार को उतरेगी।
एक्स पोस्ट के जरिए दी जानकारी
गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि,’मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष @JPNadda जी से मुझे अपने राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं माननीय प्रधान मंत्री @नरेंद्र मोदी जी और माननीय गृह मंत्री @अमितशाह जी को ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं। जय हिन्द!’
पूर्वी दिल्ली से किसी नए उम्मीदवार की बीजेपी करेगी घोषणा
बता दें कि लोकसभा चुनाव की घोषणा इसी महीने हो सकती है। इसी को देखते हुए सभी राजनीतिक दल तैयारी में जुटे हुए हैं। पिछ्ले दिनों बीजेपी ने दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई। जिसमें पीएम मोदी सहित पार्टी के सभी बड़े नेता शामिल हुए। इस बैठक में 100 से अधिक उम्मीदवारों पर मंथन किया गया। इसमें दिल्ली की भी सीट थी। जिस सीट से फिलहाल गौतम गंभीर सांसद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी इस बार गंभीर की जगह किसी नए चेहरे को मौका देने की सोच रही है।