Arun Govil Contest Loksabha Election: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने एक और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीजेपी ने रामानंद सागर की रामायण सीरियल में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को अपना उम्मीदवार बनाया है। अरुण गोविल कुछ दिन पहले ही बीजेपी की सदस्यता ली थी। अब उन्हें बीजेपी ने लोकसभा चुनाव लड़ाने का फ़ैसला किया है। अरुण गोविल का नाम बेहद ही चौकाने वाला है। हेमा मालिनी के अलावा अरुण गोविल दूसरे फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कैंडिडेट हैं जिन्हें यूपी से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है। हेमा मालिनी को बीजेपी ने लागातार तीसरी बार मथुरा से टिकट दिया है।
जनमानस की अपेक्षाओं पर पूर्णत: खरा उतरने का संपूर्ण प्रयास करूंगा- अरुण गोविल
वहीं मेरठ लोकसभा से उम्मीदवार बनाए जाने पर अभिनेता अरूण गोविल ने खुशी जाहिर की है। साथ ही पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि, आ. श्री नरेंद्र मोदी जी और चयन समिति का बहुत-बहुत हार्दिक आभार जिन्होंने मुझे मेरठ का सांसद प्रत्याशी बनाकर इतना बड़ा कार्यभार सौंपा है। मैं भारतीय जनता पार्टी के विश्वास और जनमानस की अपेक्षाओं पर पूर्णत: खरा उतरने का संपूर्ण प्रयास करूंगा’।