Loksabha Election 2024: हाल ही में 18वीं लोकसभा के सदस्यों ने शपथ ली. अबकी बार लोकसभा में सबसे ज्यादा चर्चा अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव की हुई है. दोनों उत्तर प्रदेश से एक साथ जीतकर संसद पहुंचे हैं. इनके अलावा भी कई ऐसे सांसद हैं जो अलग-अलग समय पर पति-पत्नी के रूप में एक साथ लोकसभा सदस्य रह चुके हैं. हम इस खबर में कुछ ऐसे ही जोड़े के बारे में बता रहे हैं जो निर्वाचित होकर लोकसभा पहुंचे हैं.
-अखिलेश यादव, डिंपल यादव
-ए के गोपालन और सुशीला गोपालन (1967-70 के बीच चौथी लोकसभा)
– सत्येंद्र नारायण सिन्हा और किशोरी सिन्हा (1980 और 1989 के बीच 7वीं और 8वीं लोकसभा)
-चौधरी चरण सिंह और गायत्री देवी (1980 से 1984 के बीच 7वीं लोकसभा)
-राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव और रंजीत रंजन (2004 से 2009 के बीच 14वीं लोकसभा; 2014 से 2019 के बीच 16वीं लोकसभा)