Insurance in India: दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले देश भारत में महज 5% लोगों के पास ही इंश्योरेंस है। अभी भी देश के 95 फ़ीसदी आबादी जीवन बीमा से दूर है। नेशनल इंश्योरेंस एकेडमी की रिपोर्ट के जरिए यह हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। देश की सरकार और बीमा नियामक इरडा की तमाम कोशिशें के बावजूद लोग बीमा करने को अभी भी उतना महत्व नहीं दे रहे हैं। भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष देवाशीष पांडा ने यह रिपोर्ट जारी करते हुए बीमा कंपनियों से और बेहतर कोशिश करने की अपील की।
73 प्रतिशत लोगों के पास नहीं है हेल्थ इंश्योरेंस
रिपोर्ट के अनुसार देश की 95 फ़ीसदी आबादी के पास बीमा नहीं है। इसलिए प्राकृतिक आपदाओं और दूसरे जलवायु संबंधित आपदाओं के चलते जोखिम बना रहता है। बीमा कंपनी अभी भी महज शहरों तक ही सीमित है। दूर दराज के गांव तक वह अपनी मजबूत पहुंच नहीं बना पाई है। रिपोर्ट के मुताबिक निम्न और मध्यम आय वर्ग के 84 फ़ीसदी लोगों और सेकंड और थर्ड कैटिगरी शहरों के 77 फ़ीसदी लोगों के पास बीमा नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक 73% आबादी के पास अभी तक स्वास्थ्य बीमा भी नहीं है।
तेजी से बढ़ रही है इंश्योरेंस इंडस्ट्री
भारत में अभी 34 सामान्य बीमा कंपनियों और 24 जीवन बीमा कंपनियां काम कर रही है। बीमा क्षेत्र बहुत बड़ा है यह 15 से 20 फ़ीसदी की रफ्तार से बढ़ रहा है। आईआरडीएआई के मुताबिक, बैंकिंग सेवाओं के साथ बीमा सेवाएं देश की जीडीपी के लगभग 7 फीसदी का योगदान करती है। एक अच्छी तरह से विकसित बीमा क्षेत्र आर्थिक विकास के लिए बहुत ही जरूरी है।