Arvind Kejriwal Row: दिल्ली के तथाकथित शराब घोटाला मामले में ED ने CM केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया।मामले के सुनवाई के दौरान कोर्ट में ED ने दावा किया कि शराब घोटाले में मुख्य साजिशकर्ता है केजरीवाल ही हैं।वहीं ईडी द्वारा राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किए जाने पर गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैं चाहे अंदर रहूं या बाहर, मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है।” इस रिपोर्ट्स में आपको बताएंगे कि कैसे अरविंद केजरीवाल ED के निशाने पर आए।
ED के निशाने पर कैसे आए केजरीवाल ?
ED जांच में सामने आया कि 338 करोड़ AAP तक पहुंचे
प्रोसीड ऑफ क्राइम के दौरान पार्टी तक पहुंचे रुपये
ED ने 338 करोड़ की मनी ट्रेल अदालत के सामने रखा
शराब नीति के दौरान शराब माफिया से पार्टी तक पहुंचे रुपये
पार्टी तक रुपये पहुंचे इसलिए पार्टी संयोजक से पूछताछ जरुरी
आरोपी समीर महेंद्रू ने पूछताछ में ईडी को दी जानकारी
केजरीवाल के करीबी विजय नायर के जरिए केजरीवाल से बात हुई
विजय नायर ने फेस टाइम एप से केजरीवाल से बात करवाई
केजरीवाल ने समीर से कहा था कि विजय नायर उसका आदमी है
समीर को नायर पर भरोसा रखना चाहिए
शराब नीति को लेकर मीटिंग अरविंद केजरीवाल के घर पर भी हुई थी
सिसोदिया के तत्कालीन सचिव ने भी पूछताछ में दी जानकारी
शराब नीति बनाने में अरविंद केजरीवाल की भी भूमिका थी
केजरीवाल की मंजूरी से ही मार्जिन प्रॉफिट 12% किया गया था
दिल्ली शराब घोटाला मामले में ED ने कब कब किसे गिरफ्तार किया
विजय नायर
27 सितंबर, 2022
समीर महेंद्रू
28 सितंबर, 2022
अभिषेक बोइनपल्ली
9 अक्टूबर, 2022
अमित अरोड़ा
29 नवंबर, 2022
मनीष सिसोदिया
26 फरवरी, 2023
संजय सिंह
4 अक्टूबर, 203
के कविता
15 मार्च, 2024
अरविंद केजरीवाल