Kanhaiya Mittal to be Join Congress: हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल साफ नज़र आ रही है…इस बीच हरियाणा चुनाव से पहले एक बड़ा अपडेट ये है कि कांग्रेस के कुनबे में इज़ाफा होने जा रहा है…और ये इज़ाफा होगा कन्हैया मित्तल के कांग्रेस ज्वाइन करने से…आपको एक गाना ज़रूर याद होगा…जिसके बोल थे कि जो राम को लाए हैं…हम उनको लाएंगे…इस गाने के साथ कन्हैया मित्तल सुर्खियों में आए…तभी से ये बातें उठना शुरू हो गई थीं कि कन्हैया मित्तल पूरी तरह बीजेपी के सपोर्ट में हैं…लेकिन रजानिती हमेशा अपना फायदा देखती हैं…और ये बात एक बार फिर साफ हो गई जब ख़बर आई कि कैन्हैय्या मित्तल का मोह बीजेपी से भंग हो गया है…और वो कांग्रेस का हाथ को थामने की तैयारी कर रहे हैं…
इस सीट से चाह रहे थे टिकट
कहा जा रहा है कि कन्हैया मित्तल हरियाणा की पंचकूला सीट से बीजेपी से टिकट चाह रहे थे…लेकिन बीजेपी ने यहां से पुराने नेता ज्ञानचंद को फिर से मैदान में उतारा है…ऐसे में कन्हैया मित्तल की उम्मीदों पर जब पानी फिर गया तो उन्होंने कांग्रेस में अपनी राजनीतिक राहें तलाशनी शुरू कीं…हालांकि कन्हैया इस बात से इत्तेफाक नहीं रहते…उनका तो कहना है बीजेपी से आसानी से उनको टिकट मिल सकता था.
कन्हैया मित्तल को जानिये?
कन्हैया मित्तल मूल रूप से चंडीगढ़ के रहने वाले हैं.
भजन गायक के रूप में कन्हैया मित्तल को पहचाना जाता है.
जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ गाने से कन्हैया मित्तल की पहचान बनी.
इसके बाद कन्हैया मित्तल ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की थी.
कन्हैया मित्तल का गाना यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के कार्यक्रमों में भी खूब बजा था.
–इस दौरान कन्हैया मित्तल अक्सर बीजेपी के कार्यक्रमों में भी नजर आते थे…